Central Government Hiked Phd Fellowship By 10 To 25 Percent, Know New Fellowship Amount - केंद्र...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 05 Dec 2019 09:56 AM IST




ख़बर सुनें





अगर आप पीएचडी (PhD - Doctorate of Philosophy) कर रहे हैं, या करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने पीएचडी करने वालों की फेलोशिप 10 से 25 फीसदी तक बढ़ा दी है। 

नेशनल डॉक्टोरल फेलोशिप (NDF - National Doctoral Fellowship) के तहत दाखिला लेने वाले शोधकर्ताओं को फेलोशिप वृद्धि का लाभ 1 जनवरी, 2019 से मिलेगा। इसके अलावा एचआरए (HRA) में भी बढ़ोतरी की गई है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE - All Indian Council for Technical Education) के मुताबिक, पीएचडी कर रहे छात्रों को अभी तक 28 हजार रुपये प्रति महीना फेलोशिप मिलती दी जाती थी। इसे बढ़ा कर 31 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें : FIR और ZERO FIR में क्या है अंतर? कैसे दर्ज कराते हैं रिपोर्ट

पहले दो साल तक शोधकर्ताओं को 31 हजार रुपये प्रति माह फेलोशिप दी जाएगी। जबकि तीसरे वर्ष से फेलोशिप की राशि बढ़ कर 35 हजार रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। नए नियमों के तहत अब मेट्रो सिटी या प्रथम श्रेणी के शहरों में एचआरए 24 फीसदी, बी क्लास शहरों में 16 फीसदी और छोटे शहरों में आठ फीसदी मिलेगा।
 













पीएचडी (वर्ष) वर्तमान फेलोशिप (प्रति माह) नई फेलोशिप (प्रति माह)
पहले वर्ष 28000 31000
दूसरे वर्ष 28000 31000
तीसरे वर्ष ------ 35000

ये भी पढ़ें : इस चैनल को बनाया नॉलेज पाने का जरिया, पहले ही प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर


अगर आप पीएचडी (PhD - Doctorate of Philosophy) कर रहे हैं, या करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने पीएचडी करने वालों की फेलोशिप 10 से 25 फीसदी तक बढ़ा दी है। 


नेशनल डॉक्टोरल फेलोशिप (NDF - National Doctoral Fellowship) के तहत दाखिला लेने वाले शोधकर्ताओं को फेलोशिप वृद्धि का लाभ 1 जनवरी, 2019 से मिलेगा। इसके अलावा एचआरए (HRA) में भी बढ़ोतरी की गई है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE - All Indian Council for Technical Education) के मुताबिक, पीएचडी कर रहे छात्रों को अभी तक 28 हजार रुपये प्रति महीना फेलोशिप मिलती दी जाती थी। इसे बढ़ा कर 31 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें : FIR और ZERO FIR में क्या है अंतर? कैसे दर्ज कराते हैं रिपोर्ट

पहले दो साल तक शोधकर्ताओं को 31 हजार रुपये प्रति माह फेलोशिप दी जाएगी। जबकि तीसरे वर्ष से फेलोशिप की राशि बढ़ कर 35 हजार रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। नए नियमों के तहत अब मेट्रो सिटी या प्रथम श्रेणी के शहरों में एचआरए 24 फीसदी, बी क्लास शहरों में 16 फीसदी और छोटे शहरों में आठ फीसदी मिलेगा।
 













पीएचडी (वर्ष) वर्तमान फेलोशिप (प्रति माह) नई फेलोशिप (प्रति माह)
पहले वर्ष 28000 31000
दूसरे वर्ष 28000 31000
तीसरे वर्ष ------ 35000

ये भी पढ़ें : इस चैनल को बनाया नॉलेज पाने का जरिया, पहले ही प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर




Post a Comment

0 Comments