नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
पुराने प्रश्नपत्र को हल करें
सीटेट की तैयारी में कम समय बचा है लेकिन आप पिछले कुछ सालों के (CTET Previous Paper) प्रश्नपत्रों को हल करने की कोशिश कर सकते हैं इससे आपको कॉन्फिडेंस मिलेगा।सभी सवालों को हल करें
पेपर के दौरान सभी सवालों को हल करने की कोशिश करें क्योंकि इस पेपर में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है इसलिए सभी सवालों के जवाब दें। सभी सवालों को ध्यान से पढ़कर ही उनका उत्तर दें। जल्दबाजी में कोई सवाल हल न करें।
समय का रखें ध्यान
परीक्षा के दौरान समय का खासतौर पर ध्यान रखें। किसी भी प्रश्न पर जरुरत से ज्यादा समय न लगाएं। पहले सबसे आसान प्रश्नों को हल करें उसके बाद कठिन सवाल की ओर जाएं। सबसे कठिन सवाल को आखिर के लिए छोड़ दें।
परीक्षा के दौरान दिमाग को ठंडा रखें
परीक्षा के दौरान किसी तरह की घबराहट न आने दें। अपने दिमाग को ठंडा करके ही परीक्षा को हल करें। किसी भी सवाल से घबराने की जरुरत नहीं है। ध्यान से और समय लेकर उत्तर दें। किसी भी सवाल को हल करने जल्दबाजी न करें।

0 Comments