IIFT Exam 2019 का आयोजन 1 दिसंबर 2019 को किया गया था। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी जिसका आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। इस परीक्षा के लिए 39,752 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 35,435 आवेदकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। आंसर की के साथ प्रत्येक आवेदक का क्वेश्चन पेपर भी जारी किया जा रहा है। अगर किसी आवेदक को आंसर की पर कोई आपत्ति है तो वो अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकता है।
आंसर पर आपत्ति 3 दिसंबर से 5 दिसंबर 2019 रात 11.59 बजे तक दर्ज कराई जा सकती है। प्रत्येक आपत्ति के बदले आवेदकों को 1 हजार रुपए फीस का भुगतान करना होगा। अगर आवेदकों की आपत्ति सही पाई जाती है तो फीस को वापस कर दिया जाएगा। फीस उसी अकाउंट में वापस की जाएगी जहां से इसे जमा किया जाएगा। इसलिए फीस को अपने अकाउंट से ही जमा करें। इसके अलावा छात्र अपने क्वेश्चन पेपर और रेस्पॉन्स शीट भी 5 दिसंबर तक ही देख पाएंगे। इसके बाद लिंक को डीऐक्टिवेट कर दिया जाएगा।

0 Comments