नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन अलग क्षेत्रों के हिसाब से दो बार किया जाएगा। पहली प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी 2020 को किया जाएगा। इसका ऐडमिट कार्ड 1 दिसंबर को जारी किया जाना था लेकिन समय पर इसे जारी नहीं किया गया और न ही इस ऐडमिट कार्ड को लेकर स्कूल ने कोई नोटिफिकेशन जारी किया है। अब माना जा रहा है कि यह ऐडमिट कार्ड किसी भी समय जारी किया जाता है। अगर आप इस ऐडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नियमित रूप से एनवीएस की ऑफिशल वेबसाइट को चेक करते रहें।
11 जनवरी 2020 को पहली प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा आन्ध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चम्बा, किन्नौर, मण्डी, लाहौल-स्फीति और शिमला के कुछ जिलों को छोड़कर), झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, चंण्डीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुदुच्चेरी में आयोजित होगी। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम मार्च 2020 में घोषित किया जाएगा।
ऐसे करें ऐडमिट कार्ड डाउनलोड
-नवोदय विद्यालय कीऑफिशल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
-यहां होम पेज पर ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
-क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा
-अब यहां मांगी गई डीटेल्स डालें और सबमिट करें
-सबमिट करते ही आपका ऐडमिट कार्ड आपके सामने होगा
-अब इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें

0 Comments