
प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी ऐडमिशन के लिए सरकार 28 नवंबर से प्रक्रिया शुरू कर रही है। ये ऐडमिशन ऐकडेमिक सेशन 2020-21 के लिए होंगे। पिछले साल 15 दिसंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। शिक्षा निदेशालय नर्सरी समेत केजी और क्लास-1 में ऐडमिशन को लेकर आखिरी तैयारी कर रहा है। निदेशालय का मानना है कि वक्त पर प्रक्रिया शुरू करने से पैरंट्स और स्कूल दोनों की दिक्कतें कम होंगी। बच्चों की पढ़ाई भी वक्त पर शुरू हो जाएगी।
नर्सरी क्लास के लिए प्राइवेट स्कूलों में ऐडमिशन प्रक्रिया इस बार पिछले साल के मुकाबले करीब 15 दिन पहले शुरू होने जा रही है। एजुकेशन डायरेक्टर विनय भूषण ने बताया कि जल्द ही ऐडमिशन प्रकिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इन शुरुआती क्लासों के लिए ऐडमिशन, पॉइंट सिस्टम के तहत होगा। स्कूल ऐडमिशन का क्राइटेरिया स्कूल की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड और शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। स्कूल उन क्राइटेरिया को नहीं रख सकते, जिन्हें हाई कोर्ट के आदेश पर हटा दिया गया है। निदेशालय इन पॉइंट्स की लिस्ट भी जारी करेगा, जिनके तहत ऐडमिशन नहीं किए जा सकते। इस बार भी ऐडमिशन में नेबरहुड की प्राथमिकता दी जाएगी। क्राइटेरिया को सुनिश्चित करने के लिए एक मॉनिटरिंग कमिटी भी बनाई जाएगी। पिछले साल निदेशालय ने तीनों क्लासों के लिए उम्र की ऊपरी लिमिट यानी अपर एज लिमिट लागू की थी, जो इस साल भी रहने की उम्मीद है। नर्सरी के लिए 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल उम्र (31 मार्च तक) की लिमिट तय की गई थी।
EWS पर खास ध्यान
इकनॉमिकली वीकर सेक्शन/डिसएडवांटेज ग्रुप (ईडब्ल्यूएस/डीजी) कैटिगरी के लिए ऐडमिशन प्रकिया की तैयारी चल रही है। एजुकेशन डायरेक्टर ने बताया कि सभी डीडीई से प्राइवेट स्कूलों की सीटों का डेटा मंगवाया गया है। कुछ डिस्ट्रिक्ट का डेटा आना बाकी है। हमारा इरादा है कि इस बार इन बच्चों के लिए वक्त पर ऐडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाए। विनय भूषण ने बताया कि 15 नवंबर को ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी की इस साल की खाली सीटों (ऐकडेमिक सेशन 2018-19) के लिए हमने एक और कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ रखा है। इस बार दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए खाली रह गईं करीब 5 हजार सीटों को भी हम ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में तब्दील कर देंगे और इस ड्रॉ में शामिल करेंगे। कुल मिलाकर ईडब्ल्यूएस की करीब 41 हजार तक सीटें हो जाएंगी।
0 Comments