north western railway 2029 apprentice posts apply from 08 november
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7North Western Railway Recruitment 2019: रेलवे में बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन

रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी), उत्तर पश्चिमी रेलवे, जयपुर ने विभिन्न डिविजनों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स को पूरी सूचना डीटेल में पढ़ लेनी चाहिए जो आगे की स्लाइडों में है...
2/7आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/शारीरिक रूप से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। बाकी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देय है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
3/7अहम तारीख

आवेदन 08 नवंबर, 2019 से शुरू होगा और 08 दिसंबर, 2019 को शाम के 17.00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
4/7आयु सीमा

08 दिसंबर, 2019 को न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
5/7शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास, आईटीआई (उपयुक्त ट्रेड)/समकक्ष (12वीं एग्जाम सिस्टम) किया हो। समग्र रूप से कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल किए हों और पास में एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अधिसूचित ट्रेड में नैशनल ट्रेड सर्टिफिकेट हो।
6/7वेकंसी की डीटेल्स

अजमेर डिविजन में 434 पद, बीकानेर डिविजन में 422 पद, जयपुर डिविजन में 487 पद, जोधपुर डिविजन में 374 पद, बीटीसी कैरिज, अजमेर में 150 पद, बीटीसी लोको, अजमेर में 52 पद, कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर में 33 पद और कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर में 77 पद।
7/7नोटिफिकेशन और वेबसाइट

वेबसाइट: www.rrcjaipur.in
0 Comments