एलआईसी ने असिस्टेंट प्री परीक्षा के...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
LIC Assistant Prelims Result 2019 Date: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2019 में किया था और अब आवेदकों को इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। प्री परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

एलआईसी ने असिस्टेंट प्री परीक्षा के रिजल्ट की किसी तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि यह रिजल्ट इस हफ्ते के अंत या अगले हफ्ते की शुरुआत में जारी किया जा सकता है। अगर आपने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप लगातार एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट licindia.in चेक करते रहें। रिजल्ट किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। इस रिजल्ट को केवल ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें। प्री परीक्षा का आयोजन 30-31 अक्टूबर 2019 को किया गया था।



एलआईसी असिस्टेंट प्री परीक्षा में 1 अंक के कुल 100 सवाल पूछे गए थे। इसमें 30 सवाल इंगलिश/हिंदी, 35 सवाल रीजनिंग एबिलिटी और 35 सवाल क्वांटिटिव एबिलिटी के पूछे गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित एलआईसी कार्यालयों में असिस्टेंट 8 हजार से ज्यादा खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।

प्री परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग से समय होगा और आवेदक को प्रत्येक सेक्शन को पास करना जरूरी है। मुख्य परीक्षा का आयोजन रिजल्ट घोषित होने के 1-2 महीनों के भीतर किया जा सकता है इसलिए अगर आपको प्री परीक्षा पास होने की उम्मीद है तो आपको मुख्य परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।



Post a Comment

0 Comments