नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आईबीपीएस इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1163 खाली पदों को भरेगा। ये खाली पद पब्लिक सेक्टर के विभिन्न बैंकों और अन्य प्रतिभागी संगठनों में है।
पद जिन पर भर्ती होनी है
आईटी अफसर (स्केल-I), ऐग्रिकल्चरल फील्ड अफसर (स्केल-I), राजभाषा अधिकारी (स्केल-I), लॉ अफसर (स्केल-I), एचआर/पर्सनल अफसर (स्केल-I) और मार्केटिंग अफसर (स्केल-I)।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
पंजीकरण की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन होगी और प्रीलिमिनरी एवं मेन एग्जामिनेशन के लिए एक ही बार पंजीकरण कराना होगा। दोनों के लिए अलग-अलग पंजीकरण की जरूरत नहीं है। कैंडिडेट्स को फोटोग्राफ की 20 से 50 केबी तक की जेपीईजी फाइल, सिग्नेचर की 10 से 20 केबी तक जेपीईजी फाइल और अंगूठे के निशान की 20 से 50 केबी तक की जेपीईजी फाइल अपलोड करनी होगी। कैंडिडेट्स को हाथ से लिखित उद्घोषणा की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी जिसकी जेपीईजी फाइल 50 केबी से लेकर 100 केबी तक की होनी चाहिए।
ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक

0 Comments