Bb Ki Vines Bhuvan Bam Exclusive Interview With Amar Ujala - टीवी न्यूज से इतना...



मुंबई टीम, अमर उजाला, Updated Sat, 02 Nov 2019 01:29 AM IST


सिनेमा और टेलीविजन से निकलकर मनोरंजन की दुनिया अब मोबाइल पर आ गई है। यूट्यूब पर एक करोड़ प्रशंसकों का साल भर पहले ही रिकॉर्ड बना चुके भुवनेश्वर बाम यानी भुवन बाम को इस साल का ग्लोबल एंटरटेनर अवार्ड भी मिल चुका है। भुवन बाम से अमर उजाला की एक खास मुलाकात

वीडियोज बनाने की शुरूआत करते समय कभी सोचा था कि ये शौकिया काम आपको सुपरस्टार बना देगा?



सच कहूं तो जब शुरुआत की थी तो इतना कुछ सोचा नहीं था। तब दिमाग में कोई चुटकुला भी आता था तो उसी पर कोई वीडियो बना देता था। पर धीरे धीरे ये बड़ा होता गया। फिर बीबी की वाइन्स बना। फिर मैने रोज काम करना शुरू कर दिया और अपनी पूरी मेहनत देनी शुरू कर दी। इसके बाद ही मुझे पता चला कि इस माध्यम की कितनी क्षमताएं हैं। अवॉर्ड्स मिलने शुरू हुए। लोगों ने मुझे सम्मान देना शुरू किया तो समझ आया कि इतने सारे लोग मेरा काम पसंद कर रहे हैं। ये मेरी मेहनत ही थी जो रंग लाई है।





Post a Comment

0 Comments