these edutainment shows inculcates basic values and fun quotient in the kids
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6बच्चों की लर्निंग और ग्रोथ के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 5 ऐप्स

टेक्नॉलजी ने लोगों के जीवन में ऐसी जगह बना ली है कि अब बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई करने लगे हैं। वे ऑनलाइन विडियोज देखकर और सुनकर बेसिक वैल्यूज समझने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसे एजुटेनमेंट शोज हैं जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ पढ़ाई का मौका भी देते हैं। आप भी जानें, इनके बारे में...
2/6Ria Rabbit

यह 0 से 6 साल के बच्चों के लिए है। Ria Rabbit का ऑडियो-विजुअल कॉन्टेंट ऐसा है जो बच्चों को काफी एंगेज करता है। यह मजेदार होने के साथ-साथ बच्चों में भारतीय संस्कृति को विकसित करता है।
3/6Peppa Pig

Peppa एक प्री-स्कूल है जो कई एनर्जिटिक ऐक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करती है। हर दिन वह कुछ नया सीखती है और वह फैमिली व दोस्तों के साथ मस्ती करती है।
4/6GopalaKidz

यह एक भारतीय एजुटेनमेंट प्लैटफॉर्म है जिसमें बच्चों के लिए काफी सारे लर्निंग प्रोग्राम्स हैं। इसमें फन ऐक्टिविटीज, नर्सरी राइम्स, बेडटाइम और मोरल स्टोरीज शामिल हैं।
5/6Super Why

4 दोस्त मैजिकल अडवेंचर पर जाते हैं और फिर वे पढ़े-लिखे सुपरहीरोज बन जानते हैं जो स्टोरीबुक विलेज में प्रॉब्लम को हल करने की कोशिश करते हैं। शो लिटरेसी स्किल्स को प्रमोट करता है जैसे स्पेलिंग, साउंडिंग आउट लेटर्स, शब्दों को पहचानना और शुरुआती रीडिंग स्किल्स।
6/6Kiddopia

यह गेम्स का बेहतरीन स्वीट है जो इंटिग्रल लर्निंग प्रोवाइड करता है जैसे मैथ प्रोग्राम, लैंग्वेज स्किल्स, जनरल नॉलेज, क्रिएटिविटी ऐंड रोल प्लेइंग और सोशल इमोशनल लर्निंग।

0 Comments