मुंबई टीम, अमर उजाला, Updated Sun, 20 Oct 2019 07:25 AM IST
छोटे परदे पर पारलौकिक शक्तियों वाले शोज को मिल रही चर्चा के क्रम में एक नया शो शुरू हुआ है, ये जादू है जिन्न का। शो का मुख्य किरदार अमन एक जादूगर है और उसके साथ है रोशन, जिसे अमन को बचाना है। शो में रोशनी का किरदार कर रहीं अदिति शर्मा से एक खास मुलाकात।
'ये जादू है जिन्न का' में अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए?
ये जादू है जिन्न का, एक फैंटेसी जादुई शो है। इस शो का कोंसेप्ट बहुत ही दिलचस्प है। इस कहानी के मुख्य किरदार अमन के पास जादुई शक्तियां हैं। दूसरी तरफ मेरा किरदार रोशनी एक सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर किरदार है और क्या वह अमन को जिन्न की नकारात्मक ऊर्जा से बचाने में सफल होगी? यही शो का असली ट्विस्ट है। इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण जादू है।

0 Comments