
अपनी दोस्त के साथ टॉपर पूजा जोशी
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के 12वीं में लुधियाना की पूजा जोशी ने टॉप किया है. जानिए मिले उन्हें कितने प्रतिशत अंक
इस स्कूल से हैं टॉपर
पूजा जोशी और विवेक राजपूत दोनों ही तेजा सिंह सुतांतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी से हैं. वहीं तीसरी टॉपर जसनूर कौर दशमेश पब्लिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बादल से हैं.
स्पोर्ट्स कैटेगरी में इन्होंने किया टॉपन्यूज वेबसाइट द ट्रिब्यून के मुताबिक स्पोर्ट्स कैटेगरी में बीएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फोकल प्वॉइंट लुधियाना की प्राची गौर पहले स्थान पर हैं. उन्हें 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा बीएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ही पुशविंदर कौर 100 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर मंदीप कौर हैं. उन्होंने संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुखिया फरीदकोट से 12वीं की पढ़ाई की है.
इस साल 3,00,417 ने पंजाब बोर्ड के अंतर्गत बारहवीं की परीक्षा दी थी. उनमें से 1,98,199 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
PSEB Punjab Board Class 12 Results 2018: आज घोषित हुए नतीजे, यहां करें चेक12वीं के बाद ग्रेजुएशन के साथ करें ये 5 क्रैश कोर्स, संवर जाएगी जिंदगी होगी बढ़िया कमाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2018, 2:55 PM IST

0 Comments