
प्रतीकात्मक तस्वीर.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे मंगलवार को दोपहर को घोषित कर दिए गए. इस बार भी बेटियों ने बेटों को पछाड़ दिया है. तीन विषयों में बेटियों का दबदबा रहा है.
आर्ट्स :
आर्टस स्ट्रीम में हमीरपुर की अक्षमा ठाकुर ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर चंबा की गरिमा महाजन (95.4) रही हैं. तीसरे स्थार पर भी चंबा का कब्जा है. केवल सिंह ने 94.6 अंक झटके हैं. आट्रस में टॉप टेन में कुल 17 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इनमें से 12 लड़कियां पांच लड़के शामिल हैं.
कॉमर्स :कॉमर्स में सिरमौर की सैजल अरोड़ा ने बाजी मारी है. 96.6% अंकों के साथ सेजल अरोड़ा पहले स्थान पर रही है. वहीं, 96.2% अंकों के साथ नाहन की प्राची चौहान दूसरे स्थान पर रहीं हैं. नाहन से सक्षम लोहिया (95.4%) तीसरे स्थान पर रहे हैं. कॉमर्स में टॉप-10 में कुल 23 बच्चे शामिल हैं. इनमें 13 बेटियां और 10 लड़के हैं.
साइंस
साइंस विषय के शीर्ष दस स्थानों में कुल 39 बच्चे शामिल हुए हैं. इनसे 17 बेटियां और 22 लड़के शामिल हैं. साइंस में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. विज्ञान संकाय में हमीरपुर के गगैरि निवासी साहिल कतना 490 अंक यानी 98 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे हैं. वहीं, मंडी के विक्रांत रेवल ने भी 490 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2018, 3:01 PM IST

0 Comments