court recruitment 2019: करनाल कोर्ट में स्टेनो...

Jobs

oi-Rizwan M

|

नई दिल्ली। हरियाणा में कोर्ट में काम करने का मौका है। करनाल जिले की अदालत ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। स्टेनो टाइपिस्ट, क्लर्क और अहलमद पोस्टों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन 03 नवंबर 2019 तक किया जा सकता है।

karnal court recruitment 2019 stenographer clark posts

स्टेनो टाइपिस्ट- 1 पद

क्लर्क- 1 पद

अहलमद- 1 पद

योग्यता- स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री और अंग्रेजी शॉर्टहैंड, अंग्रेजी ट्रांसक्रिप्शन हिंदी शॉर्टहैंड और हिंदी ट्रांसक्रिप्शन में दक्षता होनी चाहिए। वहीं क्लर्क और अहलमद पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 10वीं में हिंदी / संस्कृत विषय होना भी जरूरी है।

आयु सीमा- उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया- इन पदों पर चयन के लिए 'एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर, करनाल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू करेगा। इसी आधार पर तयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार करनाल कोर्ट की वेबसाइट districts.ecourts.gov.in पर जाकर जरूरी दिशा निर्देश पढ़ें और आवेदन करें। आवेदक आवेदन पत्र को जरूरी दस्तावेज के साथ 'ऑफिस ऑफ द चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कम सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, डिस्ट्रिक्ट एडीआर सेंटर, करनाल' के पते पर भेज दें। इसके बाद फोन पर परीक्षा और इंटरव्यू की जानकारी दी जाएगी।

बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!





Post a Comment

0 Comments