
BIEAP Manabadi SSC Result 2018
Manabadi SSC Results 2018 के रिजल्ट 29 अप्रैल रविवार को दिन में 11 बजे जारी हो गए. AP Board Class 10th के रिजल्ट का ऐलान आंध्र प्रदेश के ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर गंता श्रीनिवास राव ने किया. bse.ap.gov.in पर देखें रिजल्ट.
स्टूडेंट्स एपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.ap.gov.in के अलावा manabadi.com, indiaresults.com, examresults.net पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये रिजल्ट बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को तुरंत जानकारी मुहैया कराने के लिए है. बता दें पिछले साल 2017 में AP SSC के रिजल्ट मई महीने में जारी किए गए थे.
bieap.gov.in पर ऐसे देखें AP Board Class 10th results 2018 or Manabadi SSC Results 2018 के रिजल्ट:
1) सबसे पहले Board of Secondary Education of Andhra Pradesh की ऑफिशियल वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.2) Andhra Pradesh SSC Class 10 Examination Results 2018 or Manabadi SSC Results 2018 के नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें.
3) अपना रोल नंबर और उसके साथ मांगे गए डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4) आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.
मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं AP Board Class 10th results 2018 or Manabadi SSC Results 2018 का रिजल्ट
स्टूडेंट्स मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए SSCROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेज दें.
इस साल 57,127 स्टूडेंट्स AP SSC Board की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 56,035 स्टूडेंट्स नियमित छात्र हैं. इसके अलावा 1,092 स्टूडेंट्स प्राइवेट हैं. आंध्र प्रदेश के 268 परीक्षा केंद्रों में इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. बता दें इस साल BESAP अथॉरिटी ने परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को आधार कार्ड परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य कर दिया था.
अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Web Title: Check BIEAP Manabadi SSC Result 2018 or AP Board Class 10th results 2018 declared on bse.ap.gov.in
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Board Results से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2018, 4:00 AM IST

0 Comments