cbse class 10th board exam: CBSE Class 10th Board Exam 2020: जानें कैसा होगा...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) अगले साल फरवरी-मार्च में 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 2020 का आयोजन करेगा। दिसंबर 2019 के अंत तक सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2020 की डेटशीट जारी की जाएगी।

सीबीएसई 10वीं इंग्लिश का एग्जाम पैटर्न

सीबीएसई क्लास 10वीं में इंग्लिश का पेपर 80 नंबर का होगा। पूरे पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर को तीन सेक्शनों-सेक्शन ए, सेक्शन बी और सेक्शन सी में बांटा जाएगा। पेपर में दिए गए सभी सवाल अनिवार्य होंगे। हर तरह के सवालों के लिए अलग-अलग निर्देश दिए गए होंगे। छात्रों को सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ना होगा। हर तरह के सवालों के लिए जवाब की शब्द सीमा निर्धारित होगी। छात्रों को उस शब्द सीमा को पार नहीं करना चाहिए।

सेक्शन ए: रीडिंग

यह सेक्शन 20 मार्क्स का होगा। इस सेक्शन में दो रीडिंग पैसेज होगा। हर पैसेज के अंत में कुछ सवाल होंगे जिसका छात्रों को जवाब देना होगा।

सेक्शन बी: राइटिंग और ग्रामर

राइटिंग और ग्रामर 30 मार्क्स का होगा। इस सेक्शन में कुल 5 सवाल होंगे। इस सेक्शन में पूछे गए सवालों में पत्र लिेखन, निबंध लेखन, कहानी लेखन, खाली स्थानों को भरना, गलत शब्दों को पहचानना और उनको सही करना, शब्दों को फिर से व्यवस्थित करना शामिल होगा।

सेक्शन सी: लिटरेचर

लिटरेचर भी 30 मार्क्स का होगा। इस सेक्शन में कुल 4 सवाल पूछे जाएंगे। ये सभी सवाल छात्रों की टेक्स्टबुक से होंगे।

कैसे करें सभी सेक्शन की तैयारी

रीडिंग: रीडिंग सेक्शन की तैयारी के लिए रोजाना न्यूज पढ़ने की आदत डालें। न्यूज आर्टिकल्स और अलग-अलग विषयों पर विचारों को पढ़ें और समझें। अहम बिंदुओं को कहीं लिख लें। मुश्किल शब्दों का अर्थ भी जान लें। इससे सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल करने में मदद मिलेगी।

राइटिंग और ग्रैमर: इसके लिए आपको पहले से राइटिंग की प्रैक्टिस करनी होगी।

लिटरेचर: इसके लिए टेक्स्टबुक को अच्छी तरह से पढ़ें। स्टोरी को समझें और जो जवाब मांगा गया है, वह सही से लिखें।



Post a Comment

0 Comments