नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
संघ लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2019 को किया था। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट अब देख सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को अब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए आवेदकों को एक डीटेल्ड ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा जो 30 अक्टूबर से ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस ऐप्लिकेशन फॉर्म को 13 नवंबर 2019 शाम 6 बजे तक भरा जा सकेगा।
अगर किसी आवेदक को कोई परेशानी है तो आप इसके लिए 011-23385271/ 23381125 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा आवेदक यूपीएसई की बिल्डिंग में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक भी संपर्क कर सकते हैं।

0 Comments