नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बता दें कि परीक्षा में करीब 19 लाख आवेदकों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा के ऐडमिट कार्ड 23 जनवरी 2019 को जारी किए गए थे और परीक्षा की आंसर की 2 फरवरी 2019 को जारी कर दी गई थी। माना जा रहा था कि रिजल्ट मार्च या मई 2019 में जारी कर दिया जाएगा। लेकिन यह साल खत्म होने को है और अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में बोर्ड के चैयरमेन राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा का रिजल्ट लगभग तैयार है और इसे किसी भी समय जारी किया जा सकता है अब माना जा रहा कि दिवाली के बाद रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है।
फिलहाल रिजल्ट के बारे में ऑफिशल वेबसाइट पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है और आवेदक भर्ती ऑफिस के चक्कर लगा-लगाकर थक गए हैं। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन के बयान के बाद आवेदकों में एक बार फिर से आस जगी है। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वो नियमित रूप से ऑफिशल वेबसाइट को चेक करते रहें।

0 Comments