नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बता दें कि इस परीक्षा की फाइनल आंसर की 10 अक्टूबर 2019 को जारी कर दी गई थीं और अब किसी भी समय इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट संबंधित आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं। अगले चरण के लिए 1.5 गुना आवेदकों को बुलाया जाएगा। इसके मुताबिक तकरीब 20 हजार आवेदक अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे में जूनियर इंजिनियर (इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी), डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेंट, कैमिकल और मैटलर्जिकल असिस्टेंट आदि पदों को भरा जाएगा। सेकंड राउंड सीबीटी को पास करने के बाद आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा इसके लिए अलग से नोटफिकेशन जारी होगा। जिसमें आवेदकों को वेन्यू और समय के बार में बताया जाएगा। प्रत्येक क्षेत्रीय आरआरबी इसके लिए अलग से नोटफिकेशन जारी करेगी। यह ऑफलाइन प्रोसेस है इसलिए आवेदकों को अपने सारे ऑरिजनल और फोटोकॉपी किए हुए डॉक्यूमेंट्स लेकर तय किए वेन्यू पर पहुंचना होगा। इसकी पूरी डीटेल रिजल्ट के बाद नोटफिकेशन में दे दी जाएगी।

0 Comments