नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2019 को शुरू हुई थी। आईआईएफटी एमबीए परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2019 को किया जा रहा है। परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकता है अन्य किसी माध्यम से आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन आवेदकों के ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक हैं वो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के ऐडमिट कार्ड 11 नवंबर 2019 को जारी कर दिए जाएंगे और परीक्षा का रिजल्ट 11 दिसंबर 2019 को जारी होगा।
लिखित परीक्षा पास करने के बाद सफल आवेदकों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद उन्हें आईआईएफटी के एमबीए कोर्स में दाखिला मिलेगा। परीक्षा का आयोजन देश के 20 शहरों में एक साथ किया जाएगा। 2 घंटे की परीक्षा में आवेदकों से 114 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।

0 Comments