नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
वहीं 25 अक्टूबर को नोटिस जारी कर एसएससी ने एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट 5 नवंबर 2019 को जारी करने की बात कही है। 25 अक्टूबर रिजल्ट संभावित तारीख थी लेकिन 5 नवंबर रिजल्ट जारी करने की तय तारीख है। इसलिए मंगलवार को एमटीएस टीयर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
जो आवेदक इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें टीयर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2019 को किया जाना था लेकिन एसएससी ने 24 अक्टूबर को एक नोटिस जारी कर इस परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया। अब इस परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया जाएगा। हालांकि परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी होने तारीख का ब्यौरा नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि टीयर 2 एग्जाम से 7-10 दिन पहले ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
अगले महीने नवंबर में एसएससी एमटीएस टीयर 1 परीक्षा के अलावा CGL 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। यह रिजल्ट 15 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद 20 दिसंबर 2019 को CHSL 2017 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि यह दोनो रिजल्ट घोषित करने की संभावित तारीखें और आगे इनमें बदलाव किया जा सकता है।

0 Comments