Up Rojgar Mela 2019 In Two Districts Of Uttar Pradesh, Know Jobs Vacancies Recruitment Details -...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 08 Sep 2019 04:07 PM IST


उत्तर प्रदेश में नौकरियों की भरमार हो रही है। देश की विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियां को उनकी योग्यतानुसार रोजगार दिया जा रहा है। रोजगार मेला 31 अगस्त 2019 से हुए हैं और 30 सितंबर 2019 तक प्रदेश के कर्ई जिलों में आयोजित किए जाएंगे। अभी तक उम्मीदवार कई जिलों में लगे रोजगार मेले का लाभ उठा चुके हैं। यदि आप झांसी और बरेली के रहने वाले हैं, तो आप आसानी से इस मेले का हिस्सा बन सकते हैं। आपको बता दें कि इस जिले में कल यानी 09 सितंबर, 2019 को रोजगार मेला लग रहा है। रोजगार मेला में केवल वही लोग भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन किया हो।

रोजगार पाने के इच्छुक युवा अपने साथ शैक्षणिक योग्यताओं के सभी मूल प्रमाणपत्रों, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, कार्य अनुभव प्रमाणपत्र, प्रमाणपत्र की फोटो प्रतिलिपियों एवं तीन पासपोर्ट आकार के फोटो सहित रोजगार मेले में जाएं। नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

कल किस जिले में लगेगा रोजगार मेला :














प्रारंभ तिथि अंतिम तिथि                        जिला (यदि जिला स्तर है तो)      रोजगार मेले का स्थान
09/09/2019  09/09/2019 झांसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚झाँसी
09/09/2019  09/09/2019 बरेली क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय सिविल लाइन बरेली


Post a Comment

0 Comments