SSC JHT paper 2 Result: SSC JHT Paper 2, 2019 का रिजल्ट हुआ घोषित, चेक...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक की भर्ती के लिए आयोजित की गई दूसरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में क्वालिफाई कर जाएंगे उन्हें अगले राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। इसमें उनके ऑफिशल डॉक्युमेंट्स को चेक किया जाएगा। बता दें कि एसएससी ने 13 जनवरी 2019 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक की भर्ती के लिए पहली परीक्षा कराई थी, जिसका रिजल्ट 22 मार्च को जारी कर दिया गया था। वहीं दूसरी परीक्षा 26 मई को कराई गई थी, जिसका रिजल्ट अब जारी किया गया है।



डॉक्युमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स का उपस्थित रहना बहुत जरूरी है। जो भी इसमें शामिल नहीं होगा उसे फाइनल प्रोसेस से बाहर कर दिया जाएगा। डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन 30 सितंबर से शुरू होगा।

कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी। एसएससी भारत सरकार के अधीन काम करता है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में और अधीनस्थ कार्यालयों में कई पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके अलावा वर्तमान में प्रयागराज, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु में सात रीजनल ऑफिस हैं। वहीं, रायपुर और चंडीगढ़ में दो सब-रीजनल ऑफिस हैं। बता दें कि क्षेत्रीय कार्यालय को एक रीजनल डायरेक्टर लीड करता है और प्रत्येक उप-क्षेत्रीय कार्यालय को एक डिप्टी डायरेक्टर लीड करता है।



Post a Comment

0 Comments