scholarship scheme for class 10th passed students- Navbharat Times Photogallery

Web Title:scholarship scheme for class 10th passed students

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/6

10वीं पास छात्रों के लिए जबरदस्त स्कॉलरशिप स्कीम

10वीं पास छात्रों के लिए जबरदस्त स्कॉलरशिप स्कीम

जिन छात्रों ने साल 2019 में 10वीं क्लास पास कर ली है और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए जबरदस्त स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका है। वी-मार्ट ने ऐसे छात्रों से स्कॉलशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। पूरी डीटेल्स यहां शेयर की जा रही हैं:

2/6

​कौन दे रहा है स्कॉलशिप?

​कौन दे रहा है स्कॉलशिप?

वी-मार्ट अपनी 'उज्जवल भविष्य स्कॉलरशिप 2019-20 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर 10वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप देगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए ऐसे छात्रों को मदद मिलेगी जो पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पढ़ाई जारी नहीं रख पाते।

3/6

​कौन कर सकता है अप्लाई?

​कौन कर सकता है अप्लाई?

वे छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जिनके 10वीं की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक मार्क्स आए हों, उम्र 14 से 16 के बीच हो, 2019 में ही 10वीं क्लास पास की हो और घर की सालाना आय 2 लाख से कम हो।







4/6

​स्कॉलरशिप से फायदा?

​स्कॉलरशिप से फायदा?

इस स्कीम के तहत 500 स्कॉलरशिप दी जाएंगी और हर स्कॉलर को 10 हजार रुपये मिलेंगे। (फोटो-getty)

5/6

​क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

​क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पहचान पत्र, 10वीं क्लास की मार्कशीट और इनकम प्रूफ। (तस्वीर में: स्कॉलरशिप फॉर्म)

6/6

​ये बातें रखें ध्यान

​ये बातें रखें ध्यान

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 सितंबर है। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का चुनाव पहले तो आवेदन पत्रों के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद फाइनल सिलेक्शन एक इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments