(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/6कौन दे रहा है स्कॉलरशिप?

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ करियर एजुकेशन फाउंडेशन यानी NICE ने 5वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास, डिग्री और डिप्लोमा धारकों से इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। स्कॉलरशिप इस संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा यानी नैशनल स्कॉलरशिप एग्जाम को क्लियर करने पर मिलेगी।
3/6स्कॉलरशिप के लिए पात्रता और राशि

यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी, जिसके लिए सीबीएसई, एसएससी और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसमें 6 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक की राशि स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेगी। (फोटो-getty)
4/6आवेदन की आखिरी तारीख और फीस

स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। आवेदन ऑफलाइन भी किए जा सकते हैं, जो वेबसाइट के आधिकारिक लिंक https://www.niceedu.org/nse पर मिल जाएंगे। इसी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है। इस परीक्षा की फीस 400 रुपये प्रति छात्र है।
5/6स्कॉलरशिप राशि का विवरण

परीक्षा पास करने वाले टॉप 5 छात्रों को फोटो में दिखाए गए क्रमानुसार कैश स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप का फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है: http://www.niceedu.org/wp-content/uploads/2019/02/NSE.pdf
6/6एग्जाम की तारीख और ऐडमिट कार्ड

यह परीक्षा 15 दिसबंर को आयोजित की जाएगी और ऐडमिट कार्ड वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।


0 Comments