scholarship for class 5 to any degree holder- Navbharat Times Photogallery

Web Title:scholarship for class 5 to any degree holder

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/6

5वीं से लेकर डिग्री स्तर तक भारी भरकम स्कॉलरशिप

5वीं से लेकर डिग्री स्तर तक भारी भरकम स्कॉलरशिप

5वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र से लेकर किसी भी डिग्री धारक के पास जबरदस्त स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका है। खास बात यह है कि इस स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली रकम भी अच्छी-खासी है। आइए आपको बतातें हैं इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से: (फोटो-getty)

2/6

​कौन दे रहा है स्कॉलरशिप?

​कौन दे रहा है स्कॉलरशिप?

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ करियर एजुकेशन फाउंडेशन यानी NICE ने 5वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास, डिग्री और डिप्लोमा धारकों से इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। स्कॉलरशिप इस संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा यानी नैशनल स्कॉलरशिप एग्जाम को क्लियर करने पर मिलेगी।

3/6

​स्कॉलरशिप के लिए पात्रता और राशि

​स्कॉलरशिप के लिए पात्रता और राशि

यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी, जिसके लिए सीबीएसई, एसएससी और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसमें 6 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक की राशि स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेगी। (फोटो-getty)







4/6

​आवेदन की आखिरी तारीख और फीस

​आवेदन की आखिरी तारीख और फीस

स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। आवेदन ऑफलाइन भी किए जा सकते हैं, जो वेबसाइट के आधिकारिक लिंक https://www.niceedu.org/nse पर मिल जाएंगे। इसी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है। इस परीक्षा की फीस 400 रुपये प्रति छात्र है।

5/6

​स्कॉलरशिप राशि का विवरण

​स्कॉलरशिप राशि का विवरण

परीक्षा पास करने वाले टॉप 5 छात्रों को फोटो में दिखाए गए क्रमानुसार कैश स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप का फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है: http://www.niceedu.org/wp-content/uploads/2019/02/NSE.pdf

6/6

​एग्जाम की तारीख और ऐडमिट कार्ड

​एग्जाम की तारीख और ऐडमिट कार्ड

यह परीक्षा 15 दिसबंर को आयोजित की जाएगी और ऐडमिट कार्ड वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments