neerja bhanot unknown facts- Navbharat Times Photogallery

Web Title:neerja bhanot unknown facts

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/6

नीरजा भनोट की जिंदगी के वे किस्से जो शायद ही कोई जानता हो

नीरजा भनोट की जिंदगी के वे किस्से जो शायद ही कोई जानता हो

साहसी, जिंदादिल, हंसमुख, सभी से प्यार करने वाली और अपनी मां की 'लाडो'...नीरजा भनोट की पहचान कुछ ऐसी ही थी। आज ही के दिन साल 1986 में नीरजा भनोट आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुईं। नीरजा उस फ्लाइट पर मौजूद थीं, जिसे हाईजैक कर लिया गया था। लेकिन नीरजा ने अपनी जान पर खेलकर यात्रियों को बचाया था। (फोटो: Instagram@neerjabhanotsofficial)

2/6

5 सितंबर को नीरजा की डेथ ऐनिवर्सरी

5 सितंबर को नीरजा की डेथ ऐनिवर्सरी

नीरजा भनोट की लाइफ पर 'नीरजा' नाम से एक फिल्म भी बन चुकी है। लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में अभी भी बहुत से लोगों को मालूम नहीं होगा। 5 सितंबर को नीरजा की डेथ ऐनिवर्सरी है और इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बता रहे हैं:

3/6

टॉप मॉडल थीं नीरजा

टॉप मॉडल थीं नीरजा

एयर होस्टेस बनने से पहले ही नीरजा एक टॉप की मॉडल थीं। उन्होंने कई नामी ब्रैंड्स के लिए प्रिंट और टीवी विज्ञापन किए थे। जब वह 16 साल की थीं, तब एक मैगजीन ने उन्हें स्पॉट किया। उन्होंने करीब 90 ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग की। (फोटो: Instagram@neerjabhanotsofficial)







4/6

जिस बच्चे को बचाया वह आज है पायलट

जिस बच्चे को बचाया वह आज है पायलट

आतंकियों द्वारा विमान को हाईजैक करने के बावजूद नीरजा घबराई नहीं और अपनी सूझ-बूझ से कई लोगों की जान बचाई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीरजा ने जिस बच्चे को इस अटैक के दौरान बचाया था, वह आज एक पायलट है और नीरजा को ही अपनी रोल मॉडल मानता है। (फोटो: Instagram@neerjabhanotsofficial)

5/6

21 साल की उम्र में हुई शादी, झेली खूब प्रताड़ना

21 साल की उम्र में हुई शादी, झेली खूब प्रताड़ना

नीरजा की शादी मात्र 21 साल की उम्र में ही हो गई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ विदेश रहने चली गईं। लेकिन दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की वजह से सब छोड़कर वापस आ गईं।

6/6

खाने से लेकर पैसों के लिए खूब तरसाया पति ने

खाने से लेकर पैसों के लिए खूब तरसाया पति ने

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नीरजा के पिता ने बताया था कि शादी के बाद नीरजा को उनके पति ने पैसे और खाने के लिए खूब तरसाया था, जिसकी वजह से 2 महीने में ही उनका वजन 5 किलो तक घटगया था। फोन करने तक के लिए नीरजा को पति से पैसे लेने पड़ते थे। (फोटो: Instagram@worthy_official)




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments