most interesting facts related to indian languages- Navbharat Times Photogallery

Web Title:most interesting facts related to indian languages

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/6

भारतीय भाषाओं से जुड़े इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट्स

भारतीय भाषाओं से जुड़े इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट्स

भाषा संवाद का माध्‍यम होती है। दुनियाभर के अलग-अलग हिस्‍सों में तमाम तरह की भाषाएं बोली जाती हैं। भारत में भी कई सारी भाषाएं बोली जाती है जिसमें हिंदी सबसे आम है। इस गैलरी में हम आपको भारतीय भाषाओं से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्‍ट्स बता रहे हैं...

2/6

इन भाषाओं का लंबा इतिहास

इन भाषाओं का लंबा इतिहास

लंबे इतिहास के कारण तमिल, संस्‍कृत, मलयालम, उड़िया और तेलुगू भाषा को 'क्‍लासिकल लैंग्‍वेज' का गौरव प्राप्त है।

3/6

500 मिलियन लोग बोलते हैं हिंदी

500 मिलियन लोग बोलते हैं हिंदी

दुनियाभर में करीब 500 मिलियन लोग हिंदी बोलते हैं। यह दुनिया में तीसरी सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली भाषा है।







4/6

इटैलियन ऑफ द ईस्‍ट कही जाती है यह भाषा

इटैलियन ऑफ द ईस्‍ट कही जाती है यह भाषा

तेलुगू एक ऐसी भाषा है जो 'इटैलियन ऑफ द ईस्‍ट' के नाम से भी जानी जाती है।

5/6

कुछ राज्‍यों की अपनी आधिकारिक भाषा

कुछ राज्‍यों की अपनी आधिकारिक भाषा

भारत के कुछ राज्‍य ऐसे हैं जिनकी अपनी आधिकारिक भाषा है। जैसे जम्‍मू कश्‍मीर की भाषा उर्दू, उत्‍तराखंड की संस्‍कृत और गोवा की कोंकणी है।

6/6

जर्मनी में पॉप्‍युलर है ​संस्‍कृत

जर्मनी में पॉप्‍युलर है ​संस्‍कृत

संस्‍कृत भाषा जर्मनी में भी काफी पॉप्‍युलर है। यहां 10 से ज्‍यादा यूनिवर्सिटीज में संस्‍कृत सब्‍जेक्‍ट के रूप में पढ़ाई जाती है।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments