एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 10 Sep 2019 12:36 PM IST
ख़बर सुनें
उन स्टूडेंट्स को मौका मिल सकेगा जिन्होंने 12वीं में साइंस की पढ़ाई नहीं की है, लेकिन मैथ्स को विकल्प के रूप में चुना था। वहीं, एनटीए ने बी-आर्क और बी-प्लानिंग के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्रों का भी प्रावधान किया है।
यह परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था एनटीए के डायरेक्टर जेनरल विनीत जोशी ने इस बारे में कहा, 'पहले बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए एक कॉमन परीक्षा होती थी। उसमें मैथ्स के 25 और एप्टीट्यू़ड टेस्ट के 50 सवाल होते थे। इसके अलावा एक ड्रॉइंग टेस्ट होता था। लेकिन 2020 से बीप्लानिंग चुनने वाले अभ्यर्थियों के पास ये विकल्प है कि वे सिर्फ पेपर-2 चुनें। यानी उन्हें ड्रॉइंग टेस्ट में शामिल होने की जरूरत नहीं है। इसके बदले वे प्लानिंग आधारित MCQ टेस्ट में शामिल हो सकते हैं, जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे।'
स्टूडेंट्स के पास यह छूट है कि वे बीटेक, बीआर्क या बीप्लानिंग कोर्स के लिए अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। हालांकि बीप्लानिंग के जो अभ्यर्थी बीआर्क में भी शामिल होना चाहते हैं, उन्हें मैथ्स, एप्टीट्यूड और ड्रॉइंग टेस्ट में शामिल होना होगा। साथ ही बीप्लानिंग के अलग सेक्शन में भी उपस्थित होना होगा जहां ग्रामीण व शहरी प्लानिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
ये भी पढ़ें : JEE Main के लिए आवेदन शुरू, पिछले साल के पेपर्स देखें यहां
कहां मिलेंगे सैंपल पेपर्स
ये भी पढ़ें : अब हर श्रेणी के छात्रों को मिलेगी JEE और NEET की फ्री कोचिंग, ये है स्कीम

0 Comments