gk updates 2 september: GK Updates 2 September 2019 in Hindi: हिंदी करंट...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
2 सितंबर को भी अहम घटनाओं की वजह से खूब हलचल रही। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर जहां सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया, वहीं भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया पाक जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मिले। यहां हम सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा दे रहे हैं:

पाकिस्तान में जाधव से मिले भारतीय राजनयिक

भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया ने पाक जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मुलाकात की। यह मुलाकात 2 घंटे तक चली। पहले यह मीटिंग पाक विदेश मंत्रालय के मुख्य ऑफिस में तय की गई थी, लेकिन बाद में पाकिस्तान ने शरारत करते हुए किसी अज्ञात स्थान पर मीटिंग की बात कही। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा था कि जाधव को सोमवार को कॉन्सुलर ऐक्सेस मुहैया कराई जाएगी। लेकिन भारत ने भी स्पष्ट कर दिया कि कॉन्सुलर ऐक्सेस बिना शर्त और बिना बाधा वाली होनी चाहिए।

'चंदा मामा' के घर चला विक्रम, पता चलेगी धरती से असल दूरी

भारत के महत्‍वाकांक्षी चंद्र मिशन चंद्रयान-2 से अलग होने के साथ ही विक्रम लैंडर 'चंदा मामा' से मिलने के लिए रवाना हो गया। विक्रम लैंडर 7 सितंबर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा और इसके 4 घंटे बाद रोवर प्रज्ञान बाहर आएगा जो कि चंद्रमा की सतह पर 14 दिनों में कुल 500 मीटर की दूरी तय करेगा। विक्रम के चांद को छूने के साथ ही वैज्ञानिकों को चंद्रमा से पृथ्‍वी की वास्‍तविक दूरी पता चल जाएगी, जो अभी उनके लिए अबूझ पहेली बना हुआ है।

3 सितंबर को घटीं ये बड़ी घटनाएं, जानकर सिहर उठेंगे3 सितंबर को घटीं ये बड़ी घटनाएं, जानकर सिहर उठेंगे


तिहाड़ से बचे चिदंबरम, 1 दिन बढ़ी CBI कस्टडी

सीबीआई की हिरासत में चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई आदेश देने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि उन्हें इसके लिए निचली अदालत का रुख करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यदि निचली अदालत से उन्हें बेल नहीं मिलती है तो फिर 5 सितंबर तक हिरासत में रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भी आदेश दिया कि वह चिदंबरम की ओर से गैर-जमानती वॉरंट के खिलाफ दायर याचिका पर अपना जवाब दाखिल करे।
बहुत ही खास है 2 सितंबर का दिन, घटीं ये अहम घटनाएंबहुत ही खास है 2 सितंबर का दिन, घटीं ये अहम घटनाएं


PM मोदी की चाय दुकान अब बनेगी टूरिस्ट हब

गुजरात के वडनगर में चाय की जिस दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बचपन में चाय बेचते थे, उसे पर्यटन स्थल के तौर विकसित करने का काम शुरू हो गया। इस दुकान को पर्यटन केंद्र बनाने का फैसला 2017 में ही ले लिया गया था। गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित मोदी के जन्मस्थान वडनगर को दुनिया के नक्शे पर लाने की व्यापक परियोजना के तहत चाय की इस दुकान को पर्यटन केंद्र में तब्दील करने की योजना है।

कुर्सी पर बैठने वाले को निगल लेती है यह कुर्सी

  • कुर्सी पर बैठने वाले को निगल लेती है यह कुर्सी

    यह दुनिया जितनी रोचक और खूबसूरत चीजों से भरी पड़ी है, उतनी ही रहस्यमयी चीजों से भी। कई चीजें तो ऐसी हैं जो सीधा मौत को ही दावत दे देती हैं। ऐसी ही चीजों में से एक है यह कुर्सी। यह कुर्सी ऐसी है कि अगर इस पर कोई बैठ भी जाए तो उसकी मौत हो जाती है। आइए आपको बताते हैं मौत की इस कुर्सी के बारे में: (फोटो-theparanormalguide.com)

  • जमीन से कई फीट ऊंचाई पर रखी कुर्सी

    माना जाता है कि यह कुर्सी अब इंग्लैंड या फिर फिलेडेल्फिया में एक म्यूजियम में रखी गई है। यह कुर्सी कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे जमीन से कई फीट ऊपर रखा गया है, ताकि कोई इस पर गलती से बैठ भी न जाए। अगर कोई बैठ गया तो समझो वह गया। (फोटो: इसी कुर्सी पर बैठने से मर जाते हैं लोग। फोटो साभार: Wikipedia)

  • लोगों को पता चला सच तो थम गईं सांसें

    जो भी इस देखता है तो सोचता है कि आखिर इसमें ऐसा क्या है कि इस पर बैठते ही किसी की मौत हो जाती है? तो इसके पीछे भी एक रहस्य है। शुरुआत में तो यह रहस्य किसी को समझ नहीं आया, लेकिन जब पता चला तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। (सांकेतिक तस्वीर: साभार getty)

  • थॉमस बस्बी की है यह कुर्सी, ससुर का किया था मर्डर

    दरअसल यह कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के एक स्ट्राइपर की है, जिसे अपने ससुर के कत्ल के इल्जाम में फांसी पर लटका दिया गया था। मर्डर सिर्फ इस बात पर किया गया क्योंकि थॉमस के ससुर उसकी पसंदीदा कुर्सी पर बैठ गए थे। (सांकेतिक तस्वीर: getty)

  • मरते वक्त दिया था श्रॉप

    मरते वक्त थॉमस ने श्राप दिया था कि जो भी व्यक्ति उसकी कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी। थॉमस की मौत के कुछ दिनों बाद यह सिलसिला शुरू भी हो गया। लोगों ने तब तक इस पर ध्यान नहीं दिया जब तक बारी-बारी से 4 लोगों की मौत नहीं हो गई। मरने वाले लोग वही थे जो कभी इस कुर्सी पर बैठे थे। खास बात तो यह थी कि कुर्सी पर बैठने के चंद दिनों में ही वे लोग काल का ग्रास बन गए। आज भी इस कुर्सी को लोगों की पहुंच से दूर म्यूजियम में रखा गया है। (सांकेतिक तस्वीर: साभार getty)



अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट सुनेगा मुस्लिम पक्ष की दलीलें, फैसले की बढ़ी उम्मीद

राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से दलीलें पूरी होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्षकारों की दलीलें सुनेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी हिंदू पक्ष की सुनवाई 16 दिनों में पूरी कर ली है, जिसमें निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान शामिल हैं। मामले की SC में सुनवाई 6 अगस्त से शुरू हुई थी। ऐसे में देखें तो 25 दिन में आधी सुनवाई पूरी हो चुकी है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में कोर्ट के गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बेंच सीजेआई के रिटायर होने से पहले ही फैसला सुना सकता है।



Post a Comment

0 Comments