gk update september 1: GK Updates 1 September 2019 in Hindi: हिंदी करंट...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
1 सितंबर का दिन राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम और चर्चित रहा। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जहां यह कहा कि आनेवाले समय में तकनीक के जरिए केवल बछिया पैदा होंगी। इससे मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी रुकेंगी और किसानों को फायदा होगा। वहीं तीन तलाक के खिलाफ मुखर रहे आरिफ मोहम्मद खान को केरल का गर्वनर नियुक्त किया गया। 1 सितंबर को और क्या खास रहा, यहां जानें:

बंटी कांग्रेस: खुर्शीद बोले, मोदी के अच्छे काम 'भूसे में सूई' जैसे

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यदि पीएम मोदी के अच्छे कामों की तलाश की जाए तो ये 'भूसे के ढेर में सुई' खोजने जैसा ही होगा। उनका यह बयान जयराम रमेश की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी का गवर्नेंस मॉडल पूरी तरह से निगेटिव स्टोरी नहीं है। उन्होंने कहा था कि यदि हम उनके अच्छे कामों को नकारते हुए हमेशा निंदा ही करें तो इससे कोई लाभ नहीं होगा। इसके बाद शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा कि पीएम मोदी की उनके सही कामों के लिए प्रशंसा करनी चाहिए।

हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे: गिरिराज

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह गाय पैदा करने की फैक्ट्रियां लगा देंगे। उन्होंने कहा था, 'इस साल हमारा लक्ष्य 30 लाख गायें पैदा करने का है। 2025 तक 10 करोड़ बछिया होंगी। हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे। सरोगेट मदर की एम्बियो ट्रांसप्लांट में और उन्नति करेंगे जिससे जो गायें दूध नहीं दे रही हैं उनके अंदर 20 लीटर दूध देने की क्षमता पैदा करेंगे।'

केरल के गवर्नर खान, पढ़ें उनका उर्दू वंदे मातरम

तीन तलाक के खिलाफ मुखर रहे आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया। आरिफ मोहम्मद खान को प्रगतिशील मुस्लिम चेहरे के तौर पर जाना जाता है। जिस वंदे मातरम को लेकर मुस्लिम समुदाय आपत्ति जताते हैं, उसका भी उन्होंने उर्दू में अनुवाद किया था। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्मे आरिफ मोहम्मद खान पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय से लेकर नागरिक विमानन तक कई मंत्रालय का प्रभार संभाला।

कांग्रेस नेता ने क्यों कहा, सभी दें सरकार का साथ?

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने जनसंख्या नियंत्रण पर देशव्यापी बहस की दरकार बताते हुए इस मामले पर कानून बनाने की मांग की। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीतिक स्वार्थों से ऊपर उठकर देशहित में फैसले लेने की अपील की। जितिन प्रसाद ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट के कारण ही देश के सामने कई समस्याएं पैदा हुई हैं जो लगातार गंभीर रूप अख्तियार कर रही हैं।

मंदी से इनकार, जॉब्स छिनने पर केंद्र का जवाब

एक तरफ तमाम आंकड़े अर्थव्यवस्था में सुस्ती की ओर इशारा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सरकार लगातार इसका खंडन करने में जुटी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस बात इनकार कर दिया। वहीं बैंक विलय से नौकरियां जाने के सवाल पर भी निर्मला सीतारमण बोलीं और कहा कि जब उन्होंने बैंकों के विलय की घोषणा की थी तभी स्पष्ट कर दिया था कि एक भी कर्मचारी की छंटनी नहीं होगी। बिल्कुल भी नहीं।'



Post a Comment

0 Comments