drdo scholarship scheme for girls 2019- Navbharat Times Photogallery

Web Title:drdo scholarship scheme for girls 2019

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/6

​DRDO की जबर्दस्त स्कॉलरशिप स्कीम, देखें डीटेल्स

​DRDO की जबर्दस्त स्कॉलरशिप स्कीम, देखें डीटेल्स


डीआरडीओ के भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। DRDO Scholarship Scheme for Girls 2019 के तहत छात्राओं को 1,86,000 रुपये की सालाना छात्रवृत्ति मिलेगी। जानिए स्कॉलरशिप की पूरी डीटेल्स...


2/6

​कौन दे रहा है स्कॉलरशिप?

​कौन दे रहा है स्कॉलरशिप?

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा यह स्कॉलरशिप दी जा रही है। स्कॉलरशिप एयरोनॉटिक्स रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी।

3/6

​आवेदन के लिए पात्रता की शर्तें

​आवेदन के लिए पात्रता की शर्तें

आवेदक एक भारतीय नागरिक हो।

एयरोस्पेस इंजिनियरिंग/एयरोनॉटिकल इंजिनियरिंग/स्पेस इंजिनियरिंग और रॉकेटरी/एयरक्राफ्ट इंजिनियरिंग/एवियोनिक्स में यूजी और पीजी करने वाली लड़की हो।

आवेदक ने जेईई मेंस ने जरूर क्लियर कर लिया हो।

बीई/बीटेक, फुल टाइम के पहले साल में हो या एमटेक/एमई के पहले साल में हो।







4/6

​क्या लाभ मिलेगा?

​क्या लाभ मिलेगा?

अंडरग्रैजुएट छात्राओं के लिए: अंडरग्रैजुएट छात्रों को कुल 20 स्कॉलरशिप दी जाएगी। छात्रृवत्ति के तौर पर सालाना 1,20,000 या वार्षिक फीस, दोनों में से जो कम हो, दी जाएगी। यह राशि अधिकतम चार सालों तक मिलेगी।

पीजी छात्राओं के लिए: कुल 10 स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप की रकम 1,86,000 रुपये सालाना होगी जो अधिकतम दो सालों तक दी जाएगी।

5/6

​कैसे करें आवेदन?

​कैसे करें आवेदन?

1. डीआरडीओं की वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं

2. DRDO Scholarship Scheme for Girls खोजें और उसके नीचे Online Application Form का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें या यहां से सीधे पेज पर जाएं

3. पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर फॉर्म भर दें।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments