Balmer Lawrie & Co. Ltd
बामर लॉरी एंड को. लिमिटेड ने डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारुप के तहत 13 जुलाई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 13 जुलाई 2018
पदों का विवरण:
डिप्टी मैनेजर [(फ्रेट फॉरवार्डिंग (FF)] ईस्ट- 1 पद
डिप्टी मैनेजर [ प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक] साउथ- 1 पद
डिप्टी मैनेजर [ प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक] वेस्ट- 1 पद
डिप्टी मैनेजर [सेल्स] फ्रेट फॉरवार्डिंग (FF)- 1 पद
हेड (ऑपरेशन) जी एंड एल- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
डिप्टी मैनेजर (फ्रेट फॉरवार्डिंग/सेल्स)- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट (नॉन-इंजीनियरिंग) के साथ 12 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है.
अन्य पद हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.balmerlawrie.com से 13 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान सूची
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स


0 Comments