daily job updates 9 and 10 september 2019 recruitment in railway army and becil
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/5आरआरसी वेस्टर्न रेलवे

पद का नाम- सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट, पदों की संख्या-99, शैक्षिक योग्यता-किसी भी विषय में स्नातक होने के साथ टायपिंग का ज्ञान। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर से सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। हाइलाइट टेक्स्ट को क्लिक करके देखें डीटेल
3/5आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस महू

पोस्ट का नाम- फौजी (सोल्जर)। शैक्षिक योग्यता- 8वीं, 10वीं और 12वीं पास। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस कई कैटिगरीज पर भर्ती के लिए आर्मी रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन होगा। ये रैलियां आगरा मालवा, अलिराजपुर, बारवानी, बुरहानपु, देवास, धार, इंदौर, झबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाहजहांपुर और उज्जैन जिलों में होंगी। रैली 20 नवंबर 2019 से 30 नवंबर के बीच उज्जैन के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगी। इनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी हैं जो कि 21 सितंबर से 4 नवंबर तक होंगे। यहां देखें डीटेल...
4/5ऑइल इंडिया लिमिटेड

पद का नाम- सीनियर अफसर, पोस्ट- 48, योग्यता- किसी भी विषय में डिग्री, संबंधित विषय में पीजी। क्लिक करके देखें डीटेल
5/5बीईसीआईएल

पद का नाम- सीनियर जीआइएस ऐनेलिस्ट, जीआइएस ऐनेलिस्ट, पदों की संख्या-33, शैक्षिक योग्यता- सिविल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा, बीई (सिविल), संबंथित विषय में पीजी। ऑनलाइन रजिस्ट्रशन 9 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। लास्ट डेट- 18 सितंबर। वेबसाइट: www.beciljobs.com। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करके देखें ये लिंक


0 Comments