daily job updates 6 september vacancies in different sectors- Navbharat Times Photogallery

Web Title:daily job updates 6 september vacancies in different sectors

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/5

आज आपके लिए कहां निकली है वेकन्‍सी, जानें डीटेल में

आज आपके लिए कहां निकली है वेकन्‍सी, जानें डीटेल में

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर नार्दर्न रेलवे तक में कई सारी वेकन्सी निकली हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो काफी समय से जॉब की तलाश में हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। आगे की स्लाइड्स में देखें, जॉब्‍स से जुड़ी पूरी जानकारी...

2/5

एसबीआई

एसबीआई

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने स्‍पेशल कैडर ऑफिसर की पोस्‍ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल वेकन्‍सी 477 है। अप्‍लाई करने और फीस पेमेंट की आखिरी डेट 25 सितंबर 2019 है। ज्‍यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71008278.cms पर क्‍लिक करें।

3/5

नॉर्दर्न रेलवे

नॉर्दर्न रेलवे

नॉर्दर्न रेलवे में सीनियर रेजिडेंट की 21 पोस्‍ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए कैंडिडेट के पास पीजी डिग्री/डिप्‍लोमा, डीएनबी, एमडी होना चाहिए। अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 19 सितंबर 2019 है। ज्‍यादा जानकारी के लिए इस लिंक (https://nr.indianrailways.gov.in/nr/recruitment/1567583082965_Sr%20resident%20fin.pdf) पर जाएं।







4/5

ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल

ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल

ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल, चंडीगढ़ ने फुल टाइम स्‍पेशलिस्‍ट/पार्ट टाइम स्‍पेशलिस्‍ट, सीनियर रेजिडेंट के 12 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए कैंडिडेट के पास पीजी डिग्री के साथ एमबीबीएस की डिग्री/डिप्‍लोमा/डीएनबी होना अनिवार्य है। वेकन्‍सी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/2bf5094b7d00afde7fc30abcd35a5434.pdf पर क्‍लिक करें।

5/5

​इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऐस्‍ट्रोफिजिक्‍स

​इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऐस्‍ट्रोफिजिक्‍स

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऐस्‍ट्रोफिजिक्‍स में अपर डिवीजन क्‍लर्क की 5 पोस्‍ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें किसी भी तरह के डिग्री वाले कैंडिडेट्स अप्‍लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 है। सैलरी 25500 से 81100 के बीच होगी। बाकी डीटेल्‍स के लिए आप इस लिंक पर https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71008248.cms विजिट कर सकते हैं।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments