(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/5एयर इंडिया इंजिनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल)

एयर इंडिया इंजिनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (AIESL) ने असिस्टेंट सुपरवाइजर की 170 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए कैंडिडेट के पास सरकार से मान्यता प्राप्ता यूनिवर्सिटी का ग्रैजुएट होना और कंप्यूटर में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स (कम से कम 6 महीने का) जरूरी है या कैंडिडेट बीसीए/बीएससीआईटी/आईटी में ग्रैजुएट हो। अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2019 है। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक http://www.airindia.in/writereaddata/Portal/career/823_1_Advt-Notification-06092019.pdf पर जाएं।
3/5नैशनल अकैडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट (एनएएआरएम)

नैशनल अकैडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट (NAARM) ने रिसर्च असोसिएट, यंग प्रफेशनल 2 की 7 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। वॉक इन इंटरव्यू 19 सितंबर 2019 को होगा। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक https://naarm.org.in/wp-content/uploads/2019/09/1.-Amendment-for-Walk-In-Interview-19.09.2019.pdf पर क्लिक करें।
4/5एमएनआरई

मिनिस्टर ऑफ न्यू ऐंड रिन्यूऐबल एनर्जी (MNRE) ने साइंटिस्ट बी की 10 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। अप्लाई करने के लिए 30 दिनों का समय है। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक https://mnre.gov.in/sites/default/files/webform/notices/Scientist_B_Recruitment.pdf पर जाएं।
5/5हेल्थ डिपार्टमेंट, बिहार

एनालिस्ट, जूनियर एनालिस्ट, माइक्रोबायॉलजिस्ट, सेफ्टी ऑफिसर की 105 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए कैंडिडेट के पास पोस्ट से संबंधित डिग्री, पीजी होना चाहिए। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2019 है। इस जॉब से जुड़ी बाकी डीटेल्स के लिए इस लिंक http://health.bih.nic.in/06-09-2019/1132(15)_06.09.2019.pdf पर जाएं।


0 Comments