नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 1 से 3 अगस्त 2019 तक किया था। इस परीक्षा में करीब 34 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वो अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर के जरिए देख पाएंगे। राज्सथान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के अलावा आप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
वहीं राजस्थान बोर्ड ने बारहवीं की सालाना परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2019 में किया था और इसका रिजल्ट 15 और 22 मई को जारी किया गया था 15 मई को साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया था वहीं 22 मई को आर्ट्स विषय का रिजल्ट जारी किया गया था। इस साल बारहवीं कक्षा में 88.91 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी और जयपुर के महेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्र पुनीत महेश्वरी ने 99 फीसदी अंकों से साथ टॉप किया था।

0 Comments