8 major surgical strike conducted across the world- Navbharat Times Photogallery

Web Title:8 major surgical strike conducted across the world

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/9

8 बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ऐसे हुआ आतंकियों का सफाया, रोचक कहानी

8 बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ऐसे हुआ आतंकियों का सफाया, रोचक कहानी

साल 2016 में पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक और फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक काफी चर्चा में रही। दोनों ऑपरेशनों में बड़े पैमाने पर आतंकी नेटवर्कों को ध्वस्त किया गया। इससे पहले साल 2015 में भारतीय सेना ने म्यांमार में भी नगा आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। आइए आज आपको इनके अलावा दुनिया की कुछ और बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताते हैं...

2/9

म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक

म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक

4 जून, 2015 को नगा आतंकियों ने घात लगाकर मणिपुर के चंदेल में भारतीय सैनिकों पर हमला किया था। उस हमले में 16 जवान शहीद हुए थे। नगा आतंकियों से बदला लेने के लिए भारतीय सेना के 70 जवानों ने म्यांमार के जंगलों के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। 40 मिनट चले ऑपरेशन में 38 खतरनाक नगा आतंकी मारे गए और सात जख्मी हो गए थे।

3/9

पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक

पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक

18 सितंबर, 2016 को आतंकियों ने उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला किया था। इस हमले में सेना के 19 जवान शहीद हुए थे और 4 आतंकी मारे गए थे। इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।







4/9

जेसिका लिंच की रिहाई, इराक

जेसिका लिंच की रिहाई, इराक

इराक के नासिरिया में एक हमले के दौरान अमेरिकी सैनिकों का एक दल मारा गया था। उस दल की एक सैनिक जेसिका लिंच बची हुई थी। जेसिका लिंच को इराकी सेना ने अप्रैल 2003 में बंधक बना लिया था। जेसिका को एक अस्पताल में बंधक बनाकर रखा गया था। अमेरिका के विशेष सैनिकों ने अस्पताल पर हमला किया और जेसिका को बचाया। उनलोगों ने 8 अमेरिकी सैनिकों का शव भी बरामद किया।

5/9

खालिद शेख मोहम्मद की गिरफ्तारी

खालिद शेख मोहम्मद की गिरफ्तारी

9/11 की साजिस रचने वालों में शामिल तीन मुख्य आतंकी पाकिस्तान में छिपे हुए थे। उन आतंकियों में से एक खालिद शेख मोहम्मद भी था। मार्च 2003 में सीआईए ने पाकिस्तान में खुफिया मिशन चलाया। अभियान रावलपिंडी में चलाया गया। खालिद शेख मोहम्मद सीआई की गिरफ्त में आ गया जिसे आगे की पूछताछ के लिए ग्वांतानामो बे की जेल में ले जाया गया।

6/9

ओसामा बिन लादेन की हत्या

ओसामा बिन लादेन की हत्या

अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड टावर पर 9/11 को हुए हमले का मुख्य मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन था। वह अलकायदा जैसे आतंकी संगठन का सरगना भी था। अफगानिस्तान में तालिबान की हार के बाद वह पाकिस्तान के ऐबटाबाद में छिपा हुआ था। सीआईए ने ओसामा को अंजाम तक पहुंचाने के लिए 'ऑपरेशन नेपच्यून स्टार' के नाम से अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में यूएस नेवी सील कमांडो ने 2 मई 2011 को ओसामा को मार गिराया।

7/9

ऑपरेशन एंतेब्बे, यूंगाडा

ऑपरेशन एंतेब्बे, यूंगाडा

यूगांडा में आतंकियों से बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायली सेना द्वारा चलाया गया अभियान इतिहास की अहम सर्जिकल स्ट्राइकों में से एक है। जून 1976 में फिलिस्तीन के एक आतंकी संगठन ने एयर फ्रांस के विमान का अपहरण कर लिया था। उस विमान में इजरायली नागरिक सवार थे। विमान को यूगांडा के एंतेब्बे इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरने को मजबूर किया गया। यूगांडा के तत्कालीन तानाशाह इदी अमीन ने आतंकियों का सहयोग किया। आतंकी जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाना चाहते थे। तब इजरायली सेना ने एक बहुत ही गुप्त अभियान चलाया और तीन यात्रियों को छोड़कर सभी यात्रियों को बचा लिया गया। इस ऑपरेशन में सभी आतंकी मारे गए थे।

8/9

​अब मूसाब अल जरकावी की हत्या, इराक

​अब मूसाब अल जरकावी की हत्या, इराक

जून 2006 में अमेरिकी वायुसेना ने आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना मुसाब अल जरकावी के सुरक्षित अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक की। उसके घर पर 500 पाउंड के बम गिराए गए। लेकिन उसमें जरकावी बच गया। बाद में अमेरिकी सैनिकों ने उसे अपने अंजाम तक पहुंचाया।

9/9

बालाकोट एयर स्ट्राइक

बालाकोट एयर स्ट्राइक

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने किया था। सीआरपीएफ के जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की। उस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए थे और आतंकी शिविर नष्ट हुए थे।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments