Daily current affairs Digest 26 July 2019 hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.


संसद ने आरटीआई (संशोधन) विधेयक-2019 को दी मंजूरी


संसद ने 25 जुलाई 2019 को सूचना का अधिकार (आरटीआई) संशोधन विधेयक-2019 को मंजूरी दे दी. केंद्र सरकार ने आरटीआई कानून को कमजोर करने के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मोदी सरकार पारदर्शिता, जन भागीदारी एवं सरलीकरण के लिए प्रतिबद्ध है.


राज्यसभा ने सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक-2019 को गहन चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया. सदन ने इस विधेयक को प्रवर समिति (Select Committee) में भेजने के लिए लाए गए विपक्ष के सदस्यों के प्रस्तावों को 75 के मुकाबले 117 मतों से खारिज कर दिया.


दिल्ली हाईकोर्ट ने वंदे मातरम को राष्ट्रगान का दर्जा देने की मांग वाली याचिका खारिज की


दिल्ली हाईकोर्ट ने 26 जुलाई 2019 को राष्ट्रगीत (वंदे मातरम्) को राष्ट्रगान (जन-गण-मण) का समान दर्जा देने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में वंदे मातरम् को राष्ट्रगान का दर्जा देने की मांग की गई थी.


सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले साल 2017 में कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 51ए अर्थात् मौलिक कर्तव्य के तहत सिर्फ राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का उल्लेख है, इसलिए राष्ट्रगीत (वंदे मातरम्) को अनिवार्य नहीं किया जा सकता है. याचिका में उपाध्याय ने मांग की थी कि सभी स्कूलों में राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए.


फीफा रेंकिंग में भारत 103वें नंबर पर


फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम दो पायदान नीचे 103वें स्थान पर खिसक गयी है. भारतीय फुटबाल टीम इस महीने के शुरू में अहमदाबाद में इंटरकॉन्टिनेंटल कप में दो मैच हार गया था जबकि एक मैच उसने ड्रॉ खेला था. भारत के 1214 रैंकिंग अंक हैं.


फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में बेल्जियम सूची में शीर्ष पर है. उसके बाद ब्राजील, फ्रांस, इंग्लैंड और उरूग्वे का नंबर आता है. अब एशियाई देशों में भारतीय टीम 18वें स्थान पर है. ईरान एशियाई देशों में शीर्ष पर है.


अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख यूकिया अमानो का निधन


अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख यूकिया अमानो का हाल ही में निधन हो गया है. वे 72 साल के थे. वे साल 2009 से संयुक्त राष्ट्र (UN) की इस परमाणु निगरानी एजेंसी के महानिदेशक थे. वे साल 2005 से ही अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) में जापान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उन्हें साल 1972 में जापान के विदेश मंत्रालय में नियुक्त किया गया था.


उन्हें जुलाई 2009 में अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का महानिदेशक चुना गया था. उनका तीसरा कार्यकाल नवंबर 2021 में खत्म होना था. उन्होंने निरस्त्रीकरण और परमाणु संबंधित कई मुद्दों के विशेषज्ञ ईरान के साथ परमाणु समझौते में भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारी के तौर पर फ्रांस, अमेरिका और स्विटजरलैंड समेत कई देशों में काम किया.


पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. आमिर ने जुलाई 2009 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 30.47 की औसत से 119 विकेट लिए है.


उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन अप्रैल 2017 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध था जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रनों पर 6 विकेट लिए थे. वे 59 वनडे मैचों में 30.24 की औसत से 77 विकेट लिए है. वे 42 टी20 मैचों में 19.38 की औसत से 55 विकेट ले चुके हैं.


Download our Current Affairs& GK app from Play Store


 


 


 


 


 


 



Post a Comment

0 Comments