Daily current affairs Digest 24 July 2019 hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.


मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों में ओबीसी को अब 27 फीसदी आरक्षण


मध्य प्रदेश विधान सभा में 23 जुलाई 2019 को ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का विधेयक पास हो गया. यह विधेयक सदन में सर्वसम्मति से पारित हुआ. मध्य प्रदेश में अब ओबीसी वर्ग को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. इस विधेयक को जुलाई 2019 की पहली कैबिनेट बैठक में ही इसे पास किया गया था जिसके बाद विधानसभा के वर्तमान सत्र में इसे पेश किया गया.


यह आरक्षण इससे पहले 14 फीसदी था. मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वशासी संस्थाओं के कर्मचारी, नगर सैनिक, शासकीय, निगम, मंडल, निशक्तजन एवं महिलाओं को पांच साल की छूट मिलेगी. अब राज्य में होने वाली सीधी भर्ती वाले पदों के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी गई है. इससे पहले सरकार ने हाई कोर्ट के आदेशानुसार उम्र सीमा को घटाकर सभी के लिए समान रूप से 35 वर्ष कर दी थी.


बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन को दी मान्यता


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नए संविधान के तहत इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) को मान्यता प्रदान कर दिया है. पहली बार बीसीसीआई ने क्रिकेटरों के एसोसिएशन को मान्यता प्रदान की. भारत और पाकिस्तान ही अभी तक सिर्फ ऐसे प्रमुख देश थे जहां क्रिकेटरों के एसोसिएशन को उनके बोर्ड की मान्यता नहीं मिली थी.


आईसीए में इस समय कपिल देव, अजीत आगरकर और शांता रंगास्वामी के रूप में तीन डायरेक्टर हैं. अक्टूबर 2019 में इस संस्था के चुनाव होने तक ये तीनों अपने पदों पर बने रहेंगे. आईसीए को मान्यता लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के चलते ही प्रदान की गई. बीसीसीआई का नया संविधान अगस्त 2018 में सामने आया था और इसके कारण से ही आईसीए को मान्यता मिली.


भारतीय सेना ने दिवंगत सैनिकों के परिजनों को उनके मेडल पहनने की इजाज़त दी


भारतीय सेना ने हाल ही दिवंगत सैनिकों के परिजनों को उनके मेडल पहनने की इजाज़त दे दी है. भारतीय सेना के आदेशानुसार, दिवंगत सैनिकों के परिवार के सदस्य उनके मेडल्स को अपनी छाती के दाएं हिस्से पर सिविल ड्रेस के ऊपर पहन सकेंगे. ये मेडल वॉर मेमोरियल्‍स और अंतिम संस्‍कार की श्रद्धांजलि सभा में पहने जा सकेंगे.


यह फैसला भारतीय सेना ने कुछ परिजनों की दरख्‍वास्‍त के बाद दिया है. पूर्व सैनिकों के रिश्‍तेदारों ने कहा था कि खास मौकों पर उन्‍हें मेडल्‍स पहनने की मंजूरी दी जाए. आर्मी के नियमों के अनुसार, सेवारत या सेवानिवृत्‍त कर्मचारी जिन्‍हें मेडल दिया गया है, वे ही उसे धारण कर सकते हैं. यह नियम उन मेडल्‍स की विरासत संजोने के लिए बनाया गया था.


आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाज़ों रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष स्थान पर


आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी की गई टेस्ट बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में 922 अंकों के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा 881 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. गौरतलब है कि बल्लेबाज़ों की वनडे रैंकिंग में भी विराट कोहली शीर्ष स्थान पर हैं.


आईसीसी द्वारा जारी टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर, इंग्लैंड चौथे स्थान पर और आस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दस में भारत के दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन छठे स्थान पर और रविन्द्र जड़ेजा 10वें स्थान पर हैं.


आईएमएफ ने साल 2019 और साल 2020 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया


अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने साल 2019 और साल 2020 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया है. आईएमएफ ने दोनों वर्षों के लिए वृद्धि दर के अनुमान में 0.3 प्रतिशत की कटौती की है. आईएमएफ के मुताबिक साल 2019 में भारत की वृद्धि दर 7.0 प्रतिशत और साल 2020 में 7.2 प्रतिशत रहेगी.


आईएमएफ के अनुसार, चीन में शुल्क वृद्धि के नकारात्मक प्रभाव तथा कमजोर बाहरी मांग से अर्थव्यवस्था पर दबाव और बढ़ेगा. चीन को कर्ज पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के लिए नियामकीय मजबूती की जरूरत होगी. आईएमएफ के मुताबिक, नीतिगत समर्थन की वजह से चीन की वृद्धि दर साल 2019 में 6.2 प्रतिशत और साल 2020 में 6.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है.


Download our Current Affairs& GK app from Play Store


 



Post a Comment

0 Comments