stream to chose after 10th class: 10वीं के बाद स्ट्रीम का चुनाव,...

सीबीएसई समेत ज्यादातर राज्य बोर्डों ने 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। अब 11वीं क्लास में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 11वीं में दाखिला छात्रों के जीवन में एक अहम पड़ाव होता है। इसमें आप जिस स्ट्रीम और विषय का चुनाव करते हैं, भविष्य में वह आपकी करियर का नींव बनता है। ऐसे में स्ट्रीम का चुनाव काफी अहमयित रखता है। आइए आज आपको बताते हैं कि 11वीं में स्ट्रीम का चुनाव कैसे करें...


आम राय
आम राय है कि परीक्षा में आए नंबरों से तय होता है कि किसी को विज्ञान, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज में से क्या लेना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि औसत से ज्यादा आने पर साइंस लेना चाहिए। अगर औसत नंबर हों तो कॉमर्स बेहतर विकल्प है और औसत से भी कम होने पर सिर्फ आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज ही विकल्प बचता है। वैसे यह पूरी तरह से सही नहीं है।

नेतृत्व
कुछ लोग आगे बढ़कर किसी ग्रुप का नेतृत्व करना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो नेतृत्व नहीं करना चाहते। उनको लगता है कि नेतृत्व करने के साथ कई जोखिम हैं। वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। ये चीजें स्ट्रीमों के चुनाव में भी मायने रखती है। अगर आप साहसिक हैं और जोखिम से खेलना चाहते हैं तो विज्ञान आपके लिए बेहतर रहेगा। नहीं तो कॉमर्स और आर्ट्स का विकल्प तो है ही आपके पास।

दिलचस्पी

जिस विषय में आपकी दिलचस्पी होगी, आप उसमें अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे। किसी के कहने पर न जाएं। आप देखें कि आपकी किस विषय में दिलचस्पी है। जाहिर सी बात है कि जिस विषय में दिलचस्पी होगी, उस पर आपका ध्यान ज्यादा होगा। आप दिल लगाकर तैयारी करेंगे। इससे आपका परफॉर्मेंस बेहतर होगा।

परफॉर्मेंस
साइंस या ह्यूमैनिटीज आकर्षक स्ट्रीम लगती है, सिर्फ इसलिए उसका चुनाव न करें। कोई भी स्ट्रीम लेने से पहले देखें कि आप उसमें कितने सक्षम हैं। आपका उस संबंधित स्ट्रीम में अब तक कैसा परफॉर्मेंस रहा है। अगर किसी स्ट्रीम या विषय में अब तक आपका परफॉर्मेंस बेहतर नहीं रहा है, इसका मतलब है कि आपको उसमें दिक्कत है। ऐसे में आपको आगे भी दिक्कत आ सकती है।



Post a Comment

0 Comments