Mobile Apps to Increase Study Productivity: Android & iOS

मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर, ये सभी चीजे आजकल सिर्फ एंटरटेनमेंट के साधन नहीं है बल्कि ज़रूरत बन चुके है और हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा भी. आजकल बहुत सारे एग्ज़ाम्स ऐसे हैं जिनके लिए सिर्फ Online Mode द्वारा एप्लीकेशन स्वीकार किये जा रहे है.


चाहे JEE Main जैसे Entrance Exams हो या फिर SSC या IBPS द्वारा आयोजित किये जाने वाले Recruitment Exams, ये सभी आजकल Online  आयोजित कराये जा रहे है.


इन Exams में सफलता पाने के लिए ज़रूरी है कि न सिर्फ आपने Computer और Internet के द्वारा Online अच्छे से प्रैक्टिस करी हो बल्कि Computer या Laptop के माध्यम से आपके पढ़ने की आदत भी हो.


कुछ लोग मानते है कि गैजेट्स पढ़ाई से ध्यान भटकाते हैं पर वही दूसरी और बहुत से ऐसे लोग है जो मानते है कि उन्हें Mobile और Computers से बहुत मदद मिलती है. Internet के माध्यम से गांवों तक Quality Education पहुँच रही हैं. Internet के द्वारा बहुत से लोग को सफलता मिली हैं. Technology हमारा काम आसान करने के लिए बनी है और इसका इस्तेमाल हम पढ़ाई में कैसे कर सकते हैं ये हम आपको इस आर्टिकल द्वारा बताएंगे।


यहाँ हम आपको कुछ ऐसी Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप Notes बनाने से लेकर Revision करने जैसे सभी काम काफी बेहतर तरीके से कर सकते हैं


1. Google Drive




File storage और Synchronization Service की बात करे तो Google Drive बहुत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण App है जिसमे आप Images, PDF, Word File etc सेव कर सकते है और अपनी ज़रूरत के अनुसार किसी भी Device (Mobile, Desktop, Tablet) की मदद से, Internet के द्वारा, Access कर सकते हैं.


पढ़ाई के लिए इसका Effectively इस्तेमाल कैसे करें:


रोज़ाना आप जो भी नोट्स बना रहे हैं तो आप उसकी पिक्चर क्लिक करके Google Drive में अपलोड कर सकते हैं और जब भी आपका पढ़ने का मन करे तो उसे Internet के माध्यम से Access कर सकते हैं (Desktop, Laptop, Tablet और Mobile).


आप चाहे तो PDF या Word फाइल्स भी सेव कर सकते है और अगर चाहे तो सभी डॉक्यूमेंट अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.


आप चाहे तो Important Documents (जैसे Mark sheet, Aadhaar Card) की फोटो सेव करके रख सकते हैं. जिससे आपको अर्जेंट ज़रूरत हो तो आप तुरंत एक्सेस कर सकें. Google Drive में अपलोड किये गए डाक्यूमेंट्स परमानेंटली सेव रहेंगे.


शक्तिशाली 14-inch लैपटॉप by HP [Discount] @ Rs. 24,990 (Core i3, 4GB RAM, 1TB Hard Disk) 




2. Kindle App




अगर आपको बुक्स पढ़ना पसंद है या फिर आप किसी एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये Android और iOS App आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. इस App के द्वारा आप ढेरों किताबें पढ़ सकते हैं.


आप किसी भी भाषा में किताबें पढ़ सकते हैं और उसमे किसी भी Page को Bookmark कर सकते है, किसी भी Term को Search कर सकते है या फिर उसका Meaning भी सर्च कर सकते हैं.


आप किसी भी Text को Colour करके Highlight कर सकते हैं. इसके आलावा बहुत सरे लोगो ने इस किताब के जिस Portion को Highlight किया होगा वो भी आपको दिखेगा.  


Apps के आलावा आप बुक्स को Kindle Cloud Reader (read.amazon.in) वेबसाइट के माध्यम से कंप्यूटर में Web Browser द्वारा भी एक्सेस कर सकते हैं. आपने App पर जो पेज खोला होगा वाही पेज आपको कंप्यूटर में दिखेगा (इसका मतलब किताब Devices के बीच Synchronize होगी)  


जब हम Kindle की बात कर रहे हैं तो आप में से बहुत सारे लोग Kindle E-reader (या Kindle Device) के बारे में सोच रहे होंगे जो एक ख़ास Device है जो सिर्फ बुक रीडिंग के लिए बना है. जिसके भी कुछ खास फायदे हैं जिनके बारे में हम कभी और आपको बतायेंगे.


परा यहाँ हम Kindle App के बारे में बात कर रहे हैं जिसे आप Google Play Store के द्वारा मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ आपको कुछ किताबें मुफ्त मिलेंगी और ज्यादातर के लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा जिसके बाद आपको उस किताब का Digital Version मिल जायेगा और जिसे आप इस App के द्वारा पढ़ सकते हैं.


पढ़ाई के लिए इसका Effectively इस्तेमाल कैसे करें:


मान लीजिए आप अपनी English Vocabulary को बेहतर करना चाहते हैं और इसके लिए आपको Word Power Made Easy (by Norman Lewis) किताब को पढ़नी  है जिसे लगभग सभी टीचर्स Recommend करते हैं और इसे पढ़ कर आप कैसे अपनी Vocabulary इम्प्रूव कर सकते हैं इसके बारे में आप इस आर्टिकल से पढ़ सकते हैं (Video के साथ).


यह किताब भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. English Vocabulary सुधारने के लिए इस किताब को राम बाण माना जाता है. एक्सपर्ट्स और टीचर्स मानते हैं कि बैंक रिक्रूटमेंट से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे- RRB/IBPS/SBI/RBI इत्यादि) के अंग्रेज़ी सेक्शन में English Vocabulary से जुड़े लगभग सभी शब्द इसी किताब से पूछे जाते हैं.


इस किताब को पूरा पढ़ने के बाद किसी भी व्यक्ति की English Vocabulary काफी अच्छी हो जाती है फिर चाहे वह बैंक एग्ज़ाम्स की तैयारी कर रहा हो या फिर किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की.


Word Power Made Easy (by Norman Lewis) बुक की Hard Copy Amazon में Rs. 100 रुपये के आस पास मिल रही है.



Word Power Made Easy (by Norman Lewis) बुक का Kindle Edition Rs. 77 के आस पास मिल रही है.


Kindle Edition खऱीदने पर यह किताब तुरंत आपके मोबाइल में आ जाएगी और कुछ मिनट्स में डाउनलोड हो जाएगी. फिर चाहे Internet हो या न हो आप इसे कभी भी एक्सेस कर सकते हैं.  


इस किताब में लगभग 47 Sessions हैं और उनमें हर तरह के व्यक्तित्व, घटनाओं और स्थिति इत्यादि से जुड़े शब्दों (English Vocabulary) की पूरी जानकारी दी गई है.


आप कहीं भी आते जाते इस किताब का 1 या 2 सेशन मोबाइल से पढ़ सकते हैं और उसकी Exercise प्रैक्टिस कर सकते है. आप इसमे टेक्स्ट हाई लाइट कर सकते हैं और समय-समय पर आप इसका Revision भी कर सकते हैं. आपको मोटी किताब हमेशा साथ लेकर चलने की ज़रूरत नहीं और आप अपने Time का Maximum Utilization कर सकते हैं.


Try Some Books: Under Rs.9 - Check Now!


3. Google Jamboard




Google द्वारा बनाया गया ये मोबाइल App (Software) बिज़नेस की मीटिंग्स को फोकस में रख कर बनाया गया है और ये Google Jamboard (एक ख़ास तरह का टच सेंसिटिव TV के साइज़ का Smart Device) के लिए बना है.


लेकिन इस App को कोई भी अपने मोबाइल या टेबलेट में मुफ्त डाउनलोड कर सकता है और इसके कंटेंट को  मोबाइल App के आलावा डेस्कटॉप पर वेब ब्राउज़र द्वारा एक्सेस कर सकता है.


पढ़ाई के लिए इसका Effectively इस्तेमाल कैसे करें:


इसमे आप जितने चाहे Pages (या Slides)Add कर सकते है उसमे आप कुछ भी अपनी उँगलियों की मदद से लिख सकते है और उसमे नोट्स बना सकते है या कोई पिक्चर बना सकते हैं.


इस App की मदद से आप और दूर बैठा आपका कोई भी दोस्त एक Question या Diagram को मोबाइल स्क्रीन पर एक साथ Discuss कर सकते हैं. उसमे लिख सकते है और कुछ बना भी सकते है.


इसके आलावा ये App आपको नोट्स बनाने में काफी मदद कर सकता है. आप इन नोट्स को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में भी इसके द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.


4. GoConqr




पढ़ाई के दौरान अक्सर हम Mind Maps, Flashcards, Quizzes, Slides  और Notes इत्यादि बनाते हैं. आप इस  App की मदद से ये काम बड़ी आसानी से मोबाइल में कर सकते हैं और इस दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.


पढ़ाई के लिए इसका Effectively इस्तेमाल कैसे करें:


आप जो भी रोज़ाना क्लास में पढ़े उसे इस App की मदद से Mind Maps, Flashcards, Quizzes, Slides  आदि में Digitally कन्वर्ट कर ले. आप चाहे तो अपने किसी फ्रेंड के साथ भी Collaborate कर के इस काम को डिवाइड कर सकते हैं।


Mind Maps और Flashcards से आप Regular Revision आसानी से कर सकते है. इसके आलावा एग्ज़ाम से एक दिन पहले भी आपको Revision करने में इससे बहुत मदद मिलेगी.


5. Oxford Dictionary




पहले हमे मोटी Dictionary साथ रखनी पड़ती थी पर इंटरनेट के आने के बाद इसकी ज़रूरत खत्म हो गयी और अब Dictionary की मोबाइल App आने से और भी सुविधा हो गयी. बहुत बार ऐसा होता है की हमे अर्जेंट किसी वर्ड की मीनिंग पता और इन्टरनेट की प्रॉब्लम हो जाती हैं. ऐसे समय में ये App बहुत काम आती है. क्योंकि आप इस App का इस्तेमाल Offline भी कर सकते हैं.


पढ़ाई के लिए इसका Effectively इस्तेमाल कैसे करें:


Vocabulary Improvement के लिए ये App विद्यार्थियों को अपने मोबाइल में ज़रूर रखनी चाहिए जिससे उनको कोई भी नया वर्ड पढ़ने या सुनने को मिले तो उसका मीनिंग आसानी से समझ सकें.


तो ये तो थी कुछ इम्पोर्टेन्ट Mobile Apps जो Study के दौरान आपकी Productivity को बहुत ज़्यादा बढ़ा सकते हैं. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो नीचे दिए गए आर्टिकल को ज़रूर पढ़े. ये आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल होगा.



Post a Comment

0 Comments