ख़बर सुनें
देशभर के आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा-2019 में भाग लेने के लिए एक लाख 73 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जेईई एडवांस-2019 परीक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बृहस्पतिवार शाम को बंद हो गई। करीब 72 हजार छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए चयनित होने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है।
जेईई एडवांस-2019 परीक्षा आयोजक प्रबंधन के मुताबिक, जेईई मेन रैंकिंग-2019 से दो लाख 45 हजार छात्र जेईई एडवांस-2019 परीक्षा के लिए चयनित हुए थे। हालांकि विंडो बंद होने तक एक लाख 73 हजार छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन किया है। चयनित छात्रों ने रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं किया अभी उसके कारणों का जानकारी नहीं मिली पाई है। हालांकि आखिरी दिन करीब 42 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
आईआईटी से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक, आईआईटी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब जेईई मेन रैंकिंग में जेईई एडवांस के लिए चयनित होने के बाद भी छात्र जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे हैं। यह आकंड़ा बेहद बड़ा है और चौकाने वाला है। जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो गई है और ऐसे में एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन होना संभव नहीं है। क्योंकि अधिकतर छात्र रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होते ही रजिस्टर्ड हो जाते हैं। जबकि लेटलतीफी (आखिरी दिन रजिस्ट्रेशन) करने वाले छात्रों की संख्या आईआईटी जैसे संस्थानों में पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों में बेहद कम होती है।
भारत में हर छात्र और अभिभावक का सपना आईआईटी से बीटेक करने का रहता है। इसीलिए आईआईटी में दाखिले के लिए लाखों रुपये सालाना की छठीं कक्षा से सख्त कोचिंग शुरू हो जाती है। हालांकि जेईई एडवांस 2019 में आईआईटी में दाखिले का ट्रेंड बदला दिख रहा है।
0 Comments