jamia residential coaching: जामिया: यूपीएससी सिविल...

नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की रेजिडेंशल कोचिंग अकैडमी (आरसीए) के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरसीए यूपीएससी के सिविल सर्विसेज के एग्जाम के लिए तैयारी कराती है। कोचिंग की स्थापना के बाद से अब तक इसके 190 कैंडिडेट्स सिविल सर्विसेज के एग्जाम में सफल हुए हैं। 2018 में सिविल सर्विसेज में तीसरी रैंक हासिल करने वाले जुनैद अहमद ने यहीं से कोचिंग ली थी। इसके अलावा अकैडमी के 245 कैंडिडेट्स केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य सर्विसेज में भी चुने गए हैं।


आरसीए 200 कैंडिडेट्स को हर साल सिविल सर्विसेज की प्रीलिमिनरी और मेंस की मुफ्त कोचिंग मुहैया कराती है। अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और किसी भी समुदाय की महिला कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। 20 फीसदी छात्रों को हर महीने 2000 रुपये स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

आवेदन और परीक्षा के बारे में सबकुछ
इच्छुक कैंडिडेट् 25 जून, 2019 तक यहां दाखिले के लिए www.jmicoe.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 परीक्षा केंद्रों दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, जयपुर, बॉम्बे, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम और चेन्नई में होना है। टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवालों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत जवाब के लिए एक तिहाई मार्क्स कटेंगे।

परीक्षा का शेड्यूल

आवेदन: 25 जून तक करें

लिखित परीक्षा: 7 जुलाई, 2019 (रविवार) को दिन के 10 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक होगी।

प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट: 30 जुलाई, 2019 को

इंटरव्यू: 5 और 10 अगस्त, 2019 को

फाइनल रिजल्ट: 20 अगस्त, 2019 को

दाखिला प्रक्रिया का समापन: 27 अगस्त, 2019 को

रिक्तियां होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची के कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त, 2019 को किया जाएगा और उनकी दाखिला प्रक्रिया 30 अगस्त, 2019 को पूरी होगी। चुने हुए कैंडिडेट्स के लिए 3 सितंबर, 2019 को दिन के 11.00 बजे ऑरियंटेशन क्लास का आयोजन होगा।



Post a Comment

0 Comments