du entrance 2019: इस बार NTA करवा सकती है DU Entrance 2019 - delhi university...

नई दिल्ली

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रैजुएट, मास्टर्स, एमफिल और पीएचडी के 2019-20 के सेशन के लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से प्रवेश परीक्षा करवाने की दरख्वास्त की है।

NTA से एक सॉर्स ने बताया कि एजेंसी DU को टेस्ट के लिए उनके टर्म्स और कंडिशन भेजने के लिए पहले ही कह चुकी है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाद DU दूसरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी होगी जो NTA का कंप्यूटर बेस्ड ऐडमिशन टेस्ट करवाएगी।

2 मई को हुई DU की स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा गया था कि एनटीए जैसे स्पेशलिस्ट ऑर्गनाइजेशन को 2019-20 की प्रवेश परीक्षा के लिए अप्रोच करना चाहिए।

DU अंडरग्रैजुएट 9 कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा करवाती है जिसमें-बीए (ऑनर्स) जर्नलिजम, बीबीई (बिजनस इकोनॉमिक्स), बीबीए (बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन), बीएफआईए (फाइनैंशल ऐंड इनवेस्टमेंट ऐनेलिसिस), एलिमेंट्री एजुकेशन, म्यूजिक, ह्यमैनिटीज ऐंड सोशल साइंसेज, फिजिकल, हेल्थ एजुकेशन ऐंड स्पोर्ट्स ऐंड बीटेक इन इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड मैथमैटिकल इनोवेशन शामिल हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी बीते 3 साल से प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन करने के बारे में प्लान कर रही है लेकिन टीचर्स और स्टूडेंट्स के विरोध के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था। हालांकि NTA सरकारी एजेंसी है और JNU का एग्जाम करवा चुकी है तो इस बार विरोध होने की उम्मीद कम है।



Post a Comment

0 Comments