नेवी ऑफिसर्स भर्ती के लिए आयोजित करेगी...

Indian Navy INET Exam की शुरुआत इसी साल सितंबर से होने जा रही है नेवी में अफसरों की भर्ती के लिए इस कंप्यूटर आधारित टेस्ट को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी एंट्रेंस स्कीम और यूपीएसई के जरिए होने वाले एग्जाम भी जारी रहेंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

Indian Navy Entrance Test: भारतीय नौसेना पहली बार ऑफिसर्स भर्ती के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगी। INET (Indian Navy Entrance Test) का आयोजन इस साल सितंबर महीने में किया जाएगा। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जिसके जरिए नेवी में सीधे अफसरों की भर्ती होगी।


INET Exam के जरिए नेवी में परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमीशन पर अफसरों की भर्ती होगी। अभी नेवी में सर्विस सिलेक्शन बोर्ड योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट करता है अब INET Exam में मिले अंकों के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

बता दें कि हर छह महीने में इस एग्जाम की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। इस नोटिफिकेशन को इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर भेजा जाएगा। इसमें आवेदक अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर अपने विकल्प चुन सकेंगे। इस परीक्षा के अलावा नेवी में यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम और यूपीएसई के जरिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी। यूपीएसई कंबाइंड डिफेंस सर्विस या सीडीएस एग्जाम के जरिए नेवी में ऑफिसर्स की भर्ती करती है हालांकि यूपीएसई केवल लिखित परीक्षा लेती है इंटरव्यू का आयोजन एसएसबी करती है।

 

Jobs Junction
News
 से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title indian navy to conduct officers entrance test for 1st time check details here

(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)



Post a Comment

0 Comments