Current Affairs Weekly One Liners 06 May to 11 May 2019

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.


•    वह अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जिसने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को India's Divider In Chief बताकर प्रकाशित किया है – टाइम्स मैगज़ीन

•    वह पत्रिका जिसके अनुसार विश्व में केवल एक तिहाई नदियां की अपने नेचुरल प्रवाह से बह रही हैं – नेचर

•    वह भारतीय कम्पनी जिसने हाल ही में हैमलेज़ ग्लोबल का अधिग्रहण किया है - रिलायंस इंडस्ट्रीज़

•    भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति दक्षिणी चीन सागर में जिस संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल हुए - ग्रुप सेल

•    वह राज्य जहां देश की पहली महिला नक्सल विरोधी कमांडो यूनिट तैयार की गई है – छत्तीसगढ़

•    सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य के लगभग 3.5 लाख नियोजित टीचर्स के समान वेतन संबंधित फैसले को रद्द कर दिया है – बिहार

•    यह महिला खिलाड़ी एटीपी रैंकिंग में महिलाओं की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं – नाओमी ओसाका

•    यह खिलाड़ी एटीपी रैंकिंग में पुरुषों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं – नोवाक जोकोविच

•    “श्रीराम पृथ्वीराज” जैसी फिल्मों में काम करने वाले बंगाली अभिनेता जिनका हाल ही में निधन हो गया है -मृणाल मुखर्जी

•    ओडिशा कृषि व तकनीक विश्वविद्यालय में वाईस चांसलर रहे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जिनका हाल ही में निधन हो गया - बैद्यनाथ मिश्रा


•    वह देश जिसने 08 मई 2019 को एक कार्यकारी आदेश जारी कर ईरानी धातुओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है- अमेरिका


•    फेसबुक ने व्हाट्ऐप पे को भारत में लांच करने से पहले इसके वैश्विक संचालन के लिए जिस शहर को सेंटर बनाने का फैसला लिया है- लंदन


•    सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सरकार द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटाए गए झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के जिस मुख्य न्यायाधीश के नाम की दोबारा सिफारिश की है- मुख्य न्यायाधीश ए.एस. बोपन्ना


•    सुप्रीम कोर्ट ने बीएसएफ से बर्खास्त जिस जवान के वाराणसी से नामांकन रद्द करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी जिसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे- तेज बहादुर


•    ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने जिस साल के परमाणु समझौते से आंशिक तौर पर बाहर निकलने की घोषणा करते हुए कहा है कि ईरान इस समझौते के तहत अपनी दो प्रतिबद्धताओं का पालन करना बंद करेगा- साल 2015


•    वह कॉस्मेटिक उत्पादजिसके उपयोग से रक्तधारा प्रभावित करता  हो सकती है – सनस्क्रीन


•    इस दिन अंतरराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है - 06 से 12 मई


•    यूएनईपी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन द्वारा विश्व के कुल सीमेंट उत्पादन का इतना भाग तैयार किया जाता है – दो तिहाई


•    वह देश जिसपर अमेरिका ने लोहा और स्टील सहित 4 धातुओं का निर्यात करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है – ईरान


•    अफ़्रीकी देशों की संख्या जिनके साथ व्यापारिक संबंध सुदृढ़ करने के लिए वहां रह रहे 400 भारतीय व्यापारियों से वीडियो कांफ्रेंस से बातचीत की गई – 11


•    जिस देश को 07 मई 2019 को फिर से अंतर-सरकारी मंच आर्कटिक परिषद का पर्यवेक्षक चुना गया है-भारत


•    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अमेरिका और जिस देश के बीच हालिया तनाव की स्थिति को दुनिया की अर्थव्यस्था के लिए खतरनाक बताया है- चीन


•    वह मंत्रालय जिसने भारतीय मूल के उन लोगों की ‘काली सूची’ को समाप्त कर दिया है जिन्होंने भारत में कथित उत्पीड़न की याचिका के तहत विदेश में शरण ली थी- गृह मंत्रालय


•    भारतीय नौसेना का अग्रणी मिसाइल विध्वसंक ‘आईएनएस रंजीत’ जितने साल तक सेवा देने के बाद 06 मई 2019 को सेवामुक्त हो गया-36 साल


•    वह देश जिसने एच1-बी वीजा के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है- अमेरिका


•    इस दिन प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है – 08 मई


•    वह खिलाड़ी जिसकी आत्मकथा का नाम गेम-चेंजर है – शाहिद अफरीदी


•    इन्होने हाल ही में पनामा के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में जीत दर्ज की है  - लॉरेंटिनो कोर्टिजो


•    वह टैंक जो रात को सटीक निशाना लगा सकता है तथा इसे रूस से ख़रीदा जा रहा है- टी-90 भीष्म


•    भारत के विभाजन का इतिहास लिखने वाले सिख विद्वान जिनका हाल ही में निधन हो गया – किरपाल सिंह


•    अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के साथ चल रही व्यापार वार्ता की धीमी प्रगति से हताश होकर इसी सप्ताह से दो सौ अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने का विचार कर रहा है- चीन


•    सुप्रीम कोर्ट ने 07 मई 2019 को वीवीपैट (VVPAT) पर जितने विपक्षी दलों की याचिका खारिज कर दी है-21


•    विश्व अस्थमा दिवस 2019 का थीम है- स्टॉप फॉर अस्थमा


•    भारतीय डेरी ब्रैंड अमूल ने 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले 2019 क्रिकेट विश्प कप के लिए आधिकारिक प्रायोजक (स्पॉन्सर) के रूप में जिस क्रिकेट टीम के साथ करार किया है- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम


•    विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने दुनिया भर में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए जितने नए पुरस्कार श्रेणियों की घोषणा की है-दो


•    वह उच्च न्यायालय जिसने ‘ज़ीरो पेंडेंसी’ नामक पायलट प्रोजेक्ट आरंभ किया है – दिल्ली उच्च न्यायालय


•    भारतीय नौसेना ने स्कॉलर्पिन वर्ग में जिस चौथी पनडुब्बीक का हाल ही में उद्घाटन किया है उसका नाम है – वेला


•    वह देश जहां जी-7 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा – फ्रांस


•    यह राजनेता हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पछाड़ते हुए विश्व में दूसरा सबसे अधिक ट्विटर फॉलोअर वाला शख्स बना है – नरेंद्र मोदी


•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को कितनी राशि बतौर सहायता देने की घोषणा की – 1,000 करोड़ रुपये


•    17वीं लोकसभा के पाचवें चरण के लिए 06 मई 2019 को जितने लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है-51


•    वह देश जिसने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया- उत्तर कोरिया


•    वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के 50 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जितने पायदान पर है-23वें


•    वह देश जिसने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैश्विक सम्मेलन आयोजित कराने का आह्वान किया है- भारत


•    जिस देश के वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है- अमेरिका


•    ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड ने उन्नत भारत अभियान के तहत इस शिक्षण संस्थान के साथ समझौता किया है – आईआईटी कानपुर


•    वह प्राइवेट कम्पनी जिसने अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए कार्गो विमान लॉन्च किया है – स्पेसएक्स


•    इन्हें हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है – जयश्री व्यास


•    वह देश जिसने विश्व में सबसे पहले जलवायु आपातकाल घोषित किया है – ब्रिटेन


•    वह देश जहां 4500 वर्ष पुरानी दो गुंबदों की खोज की गई है जिसमें अवशेष एवं कुछ पुरातन कलाकृतियां प्राप्त हुई हैं – मिस्र


यह भी पढ़ें: अप्रैल 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम


Download our Current Affairs& GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here





Post a Comment

0 Comments