वीडियो डेस्क/ मुंबई
Updated Thu, 04 Oct 2018 01:07 PM IST
54 साल के हो चुके मशहूर एक्टर और डांसर जावेद जाफरी का मानना है कि उनके भीतर के कलाकार का हिंदी सिनेमा में अभी 25 फीसदी इस्तेमाल ही हो पाया है। क्या है जावेद जाफरी की फ्यूचर प्लानिंग, क्या फिर से किसी डांस रिएल्टी शो में लौटेंगे वो और क्या है फिल्म लुप्त में उनका किरदार? इन सारे सवालों के जवाब दे रहे हैं खुद जावेद जाफरी, इस ख़ास मुलाक़ात में।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें  
0 Comments