(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/5रेल प्रॉजेक्ट

स्वीडन का एक बड़ा शहर है गॉटनबर्ग। गॉटनबर्ग में नया ट्रेन स्टेशन बन रहा है जिसका नाम है कॉर्सवैगन ट्रेन स्टेशन। वहां जाकर आपको लाइट ऑन करके बैठ जाना है। उसके बाद आपकी जो मर्जी हो कीजिए, कोई तय काम नहीं है। जितनी देर आप वहां बैठे रहेंगे, एक फ्लोरीसेंट लाइट जलती रहेगी। जब उनके शिफ्ट का टाइम खत्म हो जाए तो उनको लाइट बंद करके स्टेशन से लौट आना होगा। इस प्रॉजेक्ट की निगरानी करने वाली कंपनी ऐटलस ऑब्सक्युरा ने जॉब के विवरण में लिखा है, 'एंप्लॉयी जो चाहे कर सकता है। वहां कोई तय काम नहीं है।'
फोटो: साभार Public Art Agency Sweden
3/5कब कर सकते हैं आवेदन

जॉब के लिए आवेदन 2025 से शुरू होगा। उसी के आसपास स्टेशन का उद्घाटन होगा। जॉब 2026 से शुरू होगी।
फोटो: साभार Public Art Agency Sweden
4/5सैलरी

एंप्लॉयी को 2,320 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1,59,525 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। साल में इन्क्रीमेंट भी होगा। बाकी अन्य लाभ भी मिलेंगे जैसे अवकाश और पेंशन। सबसे बड़ी बात यह है कि एंप्लॉयी को जीवन भर वेतन मिलेगा। वे जॉब छोड़ दें, रिटायर हो जाएं या फिर उनकी जगह किसी और को रख लिया जाए, लेकिन उनको वेतन मिलता रहेगा।
5/5योग्यता

0 Comments