KVS 2nd Class Admission Form आज से भरे जा सकते हैं। ये फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरे जाएंगे इसके लिए आपको संबंधित केन्द्रीय विद्यालयों में संपर्क करना होगा...
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

आपको बता दें कि पहली कक्षा में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था। पहली कक्षा में दाखिले के लिए केवीएस का एक अलग ऐप और वेबसाइट है लेकिन दूसरी और इससे ऊपर की कक्षाओं में छात्रों को दाखिला सीट्स खाली होने पर ही मिलेगा। प्रत्येक स्कूल मे सीट्स की संख्या प्रत्येक कक्षा के अनुसार अलग-अलग हो सकती है इसलिए दूसरी कक्षा के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से ही होगा।
KVS 2nd Class Admission 2019 20 ऐसे कराएं
Kendriya Vidyalaya Admission 2019-20 For Class 2 के लिए आपको जिस केन्द्रीय विद्यालय में दाखिला चाहिए आपको उस स्कूल में जाना होगा। स्कूल खाली सीट्स के आधार पर दूसरी और ऊपर की कक्षाओं में दाखिला देंगे। वहां आपको ऐडमिशन फॉर्म लेकर भरना होगा साथ ही संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी फॉर्म के साथ लगानें होंगे।
KVS 2nd Class Admission की कब आएगी पहली लिस्ट
केवीएस स्कूल में दूसरी और इससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले की पहली सूची 12 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी। इस लिस्ट को केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट और स्कूल में जाकर भी देख सकते हैं। दूसरी और इससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले की केवल एक ही सूची जारी की जाएगी।
कब शुरू होगा ऐडमिशन
KVS 2nd Class Admission 2019 की प्रक्रिया सूची जारी होने वाले दिन यानी 12 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी। दाखिला 20 अप्रैल तक कराया जा सकता है लेकिन 30 अप्रैल के बाद किसी सूरत में दाखिला नहीं दिया जाएगा।
पाइए ऐडमिशन अलर्ट समाचार(Admission Alert News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
0 Comments