(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/6जॉन्ग जी और शू बिन्गयॉन्ग की दोस्त

इंटरनेट पर इन दिन चीन के दो दोस्तों की कहानी वायरल है। जॉन्ग जी 12 साल का है और दिव्यांग है। लेकिन कभी उसने स्कूल जाना बंद नहीं किया। इसमें उसका दोस्त शू बिन्गयॉन्ग मदद करता है जो उसे पिछले छह सालों से अपनी पीठ पर स्कूल ले जाता है।
(साभार: ट्विटर)
3/6छठी के छात्र

दोनों चीन की किंगशेन काउंटी में हेबजी टाउन सेंट्रल प्राइमरी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ते हैं। अपने दोस्त को ले जाने में कहीं शू को परेशानी तो नहीं होती है, यह पूछने पर उसने बताया कि उसका खुद का वजन 40 किलोग्राम है और दोस्त का वजन सिर्फ 25 किलोग्राम है। इसलिए दोस्त को पीठ पर स्कूल ले जाने में उसे कोई दिक्कत नहीं होती।
(साभार: ट्विटर)
4/6दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है जॉन्ग

जॉन्ग जब 4 साल का था, तब वह मांसपेशियों की एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में आ गया था। तब से वह खुद के बल पर नहीं चल पाता है।
(साभार: ट्विटर)
5/6किसी को बताया भी नहीं

शू कई सालों से अपने दोस्त की मदद कर रहा है लेकिन उसने न तो इस बारे में कभी अपने किसी शिक्षक और न ही किसी सहपाठी को बताया। यहां तक कि शू की मां को भी हाल ही के दिनों में इस बारे में पता चला है। वह भी उसके एक दोस्त ने बताया। शू की मां कहती है कि उनका बेटा काफी शर्मीला है। उसने कभी इस बारे में घर पर बातचीत नहीं की।
(साभार: ट्विटर)
6/6पीठ पर बिल्ली को लेकर दुनिया की सैर

स्कॉटलैंड के एक शहर का रहने वाला डीन निकॉलसन अपने रोजाना के कामों से बोर होकर बाइक से दुनिया की सैर पर निकला। जब वह बोस्निया पहुंचा तो रास्ते में एक बिल्ली मिली। बिल्ली से उसकी दोस्ती हो गई और अब वह अपनी पीठ पर उस बिल्ली को लादकर दुनिया की सैर कर रहा है।
(साभार: ट्विटर)
0 Comments